देश में 1.46 लाख बड़े दौलतमंद
देश में अति धनाढ्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि 2015-16 में धीमी रही और यह सात प्रतिशत से कम वृद्धि के साथ 1.46 लाख पर पहुंच गई।
कोटक महिंद्रा की रिपोर्ट के अनुसार अति धनाढ़्य व्यक्तियों की संख्या पांच प्रतिशत बढ़कर 1,35,000 अरब रुपये पर पहुंच गयी। इस श्रेणी में वे व्यक्ति शामिल हैं ,जिनका नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये से अधिक है।
रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि, अति धनाढ्य व्यक्तियों की संख्या के साथ संपत्ति में वृद्धि की गति भी धीमी हुई है, लेकिन अगले पांच साल में अति धनाढ़्य व्यक्तियों की कुल संपत्ति 319,000 अरब रुपये तक पहुंचने और उनकी संख्या 2.94 लाख तक पहुंच जाने का अनुमान है।-पीटीआई