रेलवे की नई तकनीक: ट्रेनों में पानी खत्म होना अब बीते दिनों की बात
रेलवे एक ऐसा सिस्टम लेकर आ रहा है जिसके तहत अभी इन कोचों में पानी भरने में जहां 20 मिनट तक का समय लगता है, वह सिर्फ पांच मिनट में पूरा हो जाएगा।
लंबी दूरी वाली ट्रेनों में शौचालय और वाशबेसिन के लिए प्रत्येक 300-400 किलोमीटर की दूरी पर पानी भरा जाता है। यह तब भी भरे जाते हैं जब यह खाली नहीं होते हैं, ताकि रेलवे कोच में पानी कि दिक्कत न हो।
भारत की अधिकतर आबादी सफर के लिए रेल पर ही निर्भर है, लेकिन कई सारी खामियों के चलते देश के आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। रेल में सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम करने के लिए रेलवे की तरफ से कई तरह की पहलें की जा रही हैं। ट्रेनों में साफ-सफाई और पानी की किल्लत यात्रियों की मुख्य दिक्कतों में से एक है। लेकिन रेलगाड़ियों में पानी की कमी अब जल्द ही बीते जमाने की बात होने जा रही है।
दरअसल रेलवे एक ऐसा सिस्टम लेकर आ रहा है जिसके तहत अभी इन कोचों में पानी भरने में जहां 20 मिनट तक का समय लगता है, वह सिर्फ पांच मिनट में पूरा हो जाएगा। रेलव इस सुविधा की शुरुआत अगले साल मार्च से 142 से ज्यादा उन स्टेशनों पर शुरू करने जा रही है, जहां ट्रेनों में पानी भरने की प्रणाली लगी हुई है। हाल ही में रेल बोर्ड ने इस परियोजना के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।
लंबी दूरी वाली ट्रेनों में शौचालय और वाशबेसिन के लिए प्रत्येक 300-400 किलोमीटर की दूरी पर पानी भरा जाता है। यह तब भी भरे जाते हैं जब यह खाली नहीं होते हैं, ताकि रेलवे कोच में पानी कि दिक्कत न हो। अब पानी भरने की तेज प्रणाली का इस्तेमाल करके 24 कोच वाली ट्रेन में पांच मिनट के भीतर पानी भरा जा सकता है। यहां तक कि कई ट्रेनों में एकसाथ पानी भरा जा सकता है।
रेलवे बोर्ड के मेंबर राजेश अग्रवाल ने बताया, 'पहले ट्रेनों में चार इंच वाले पाइप की मदद से पानी भरा जाता था। अब इसकी जगह छह इंच वाले पाइप हाई पावर मोटर के साथ लगाए जाएंगे। ट्रेन कोचों में पानी एससीएडीए (सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन) कंप्यूटरकृत प्रणाली के जरिए आपूर्ति की जाएगी। इसे आरडीएसओ ने तैयार किया है।' रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे के पास कोचों में पानी की समस्या की काफी शिकायतें आती थी। अब इस प्रणाली की वजह से पानी की दिक्कत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने बेटी के प्री-वेडिंग समारोह में खिलाया 5,100 दिव्यांगों और बच्चों को खाना