इंक्यूबेटरों की क्षमता बढाने के लिए सरकार करेगी 200 करोड़ रुपये का निवेश
नीति आयोग के मुख्य कार्याधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि सरकार मौजूदा 200 से ज्यादा इंक्यूबेटरों में से 10 की पहचान कर उनकी क्षमता बढाएगी और इसमें 200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
राज्यों की ‘स्टार्टअप इंडिया बैठक’ में कांत ने कहा, ‘‘अभी 200 इंक्यूबेशन केंद्र हैं। हम 10 सर्वश्रेष्ठ इंक्यूबेशन केंद्रों का स्तर दस गुना तक बढ़ाएंगे। इसके लिए हमें 120 आवेदन प्राप्त हुए हैं। हम 10 का चयन कर प्रत्येक पर 20 करोड़ रुपये खर्च करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि सरकार इस साल 100 नए इंक्यूबेशन केंद्रों की स्थापना करेगी। इसके लिए उसे अब तक 3,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इंक्यूबेशन केंद्र ऐसे केंद्र होते हैं, जहां कारोबार करने के किसी विचार को मूर्त रूप दिया जाता है और इसमें मदद करने वाली हर तरह की सुविधा और सलाह यहां उपलब्ध कराई जाती है। (पीटीआई)