Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

हिमा दास ने रेस जीतने के बाद पिता से कहा, जब आप सो रहे थे तब मैंने फतह हासिल कर ली

विश्‍व अंडर-20 चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर देश को गौरान्वित करने वाली हिमा दास 

हिमा दास ने रेस जीतने के बाद पिता से कहा, जब आप सो रहे थे तब मैंने फतह हासिल कर ली

Saturday July 14, 2018 , 4 min Read

हिमा ने 400 मीटर की रेस 51.46 सेकेंड्स में पूरी की। रेस में विजय हासिल करने के बाद हिमा ने अपने पिता से फोन पर बात की और कहा, 'जब आप सब सो रहे थे, तब मैंने दुनिया में अपना झंडा बुलंद कर दिया।'

हिमा दास (फोटो साभार- ट्विटर)

हिमा दास (फोटो साभार- ट्विटर)


एक विश्वस्तरीय धावक होने के साथ ही हिमा सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर होकर अपनी राय रखती रही हैं और उसके लिए काम भी किया है। उन्होंने अपने गांव और पास पड़ोस ने शराबबंदी करने के लिए काफी काम किया है।

भारत की 18 वर्षीय हिमा दास ने फिनलैंड में आयोजित विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में 400 मीटर स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीतकर खलभली मचा दी है। वह एकमात्र भारतीय हैं जिसने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। यानी आज तक किसी भी भारतीय ने यह कारनामा नहीं किया। हिमा ने 400 मीटर की रेस 51.46 सेकेंड्स में पूरी की। रेस में विजय हासिल करने के बाद हिमा ने अपने पिता से फोन पर बात की और कहा, 'जब आप सब सो रहे थे, तब मैंने दुनिया में अपना झंडा बुलंद कर दिया।'

हिमा असम की रहने वाली हैं और उनके पिता एक किसान हैं। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने उससे कहा कि हम सभी टीवी पर उसे दौड़ते हुए देखने के लिए जगे हुए थे, इतना सुनने के बाद वह रो पड़ी।' एक विश्वस्तरीय धावक होने के साथ ही हिमा सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर होकर अपनी राय रखती रही हैं और उसके लिए काम भी किया है। उन्होंने अपने गांव और पास पड़ोस ने शराबबंदी करने के लिए काफी काम किया है। हिमा के एक पड़ोसी ने कहा, 'वह गलत चीजों पर बोलने से कभी नहीं डरती। वह हम सबके लिए एक रोल मॉडल है।' हिमा को उनके गांव वाले 'धींग एक्सप्रेस' बुलाते हैं।

फिनलैंड में स्वर्ण पदक जीतकर हिमा ने अपने जीवन की उपलब्धियों में एक नया अध्याय लिख दिया। हालांकि वह पहले फुटबॉल की खिलाड़ी थीं और देश के लिए खेलना चाहती थीं, लेकिन उनके अध्यापक शम्सुल शेख ने उनकी तेज गति को देखकर उन्हें धावक बनने की सलाह दी। हिमा ने अपने गुरु की सलाह मानी और फुटबॉल का सपना छोड़कर धावक बनने के लिए धींग से गुवाहाटी आ गईं। यहां वे सरुसजई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में निपोन दास की देखरेख में ट्रेनिंग करती थीं।

ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में निपोन दास ने इसी साल मार्च में इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें खुशी होती अगर वे हिमा को तीनों वक्त की खुराक दे पाते। दरअसल हिमा के पिता पास इतने पैसे नहीं थे कि वे उसे अच्छी ट्रेनिंग दिलवा सकें। एक स्थानीय डॉक्टर प्रतुल शर्मा ने हिमा के रहने का इंतजाम किया। अपने पांच भाईयों-बहनों में सबसे छोटी हिमा ने अपने एथलेक्टिस करियर की शुरुआत 100 मीटर और 200 मीटर स्प्रिंटर रेस से की थी। लेकिन बाद में उन्होंने वरिष्ठ कोच की सलाह पर 400 मीटर की प्रैक्टिस शुरू कर दी।

हिमा ने अपनी पहली 400 मीटर प्रतियोगिता में फेडरेशन कप में पदक जीता था और इस साल गोल्ड कोस्ट में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 6वें स्थान पर रहीं। फिनलैंड में पदक जीतने के बाद हिमा के दूसरे कोच ने उनसे फोन पर बात की। हिमा ने उनसे कहा, 'मैंने क्या कर दिया है?' इतना कहने के बाद हिमा के स्वर कांपने लगे और वह रो पड़ीं। कोच ने कहा कि ये आंसू खुशी के थे। हिमा अपनी सफलता से खुद आश्चर्य हो गई थी। कोच ने कहा कि हिमा इतनी परिश्रम करती हैं कि वह एशियन गेम्स में भी स्वर्ड हासिल कर सकती हैं। इतनी ही नहीं उसमें 50 सेकंड्स के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त करने की क्षमता है।

हिमा के 52 वर्षीय पिता का मानना है कि हिमा हमेशा से उनकी प्रेरणास्रोत रही है। उन्होंने कहा, 'वह पत्थर की तरह दृढ़ है। यहां तक कि जब हम उसे गांव से स्टेशन ट्रेन पर बिठाने गए थे तो उसने हमें कहा था कि चिंता नहीं करनी और वह सब संभाल लेगी। मैं उसका साहस देखकर काफी प्रेरित हुआ।' हिमा दास की सफलता पर पूरे देशवासी उत्साहित हैं और उन्हें हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं। प्रधानमंत्री ने भी उन्हें इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें: आईएएस अफसर की पत्नी गरीब बच्चों के लिए सरकारी बंग्ले में चलाती हैं क्लास