डरबन फिल्म स्टूडियो में होंगे गांधी और मंडेला
दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी के प्रवास का इतिहास और नेल्सन मंडेला का जीवन पर्यटकों के लिए अनुभव के रूप में व्यापक स्टूडियो परियोजना के तहत डरबन में फिर से ताज़ा किया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीकी-भारतीय फिल्मी हस्ती अनंत सिंह ने आज घोषणा की कि यह उनकी कंपनी वीडियो विजन की डरबन परियोजना को उसी परियोजना की तरह लोकप्रिय बनाने की उनकी विकास योजनाओं का हिस्सा होगा जो कई साल से केप टाउन में सफलतापूर्वक चल रही है।
सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘यदि आप यूनिवर्सल स्टूडियो या किसी अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम को देखें जो समान हो, तो वह फिल्मी पक्ष होता है, लेकिन साथ ही उनका ऐतिहासिक पक्ष भी होता है।’’ उन्होंने कहा कि स्टूडियो न सिर्फ बॉलीवुड फिल्म उद्योग के लिए नए अवसर खोलेगा, बल्कि दक्षिण अफ्रीका में रह रहे 14 लाख भारतीयों के बीच स्थानीय प्रतिभाओं के लिए भी द्वार खोलेगा। (पीटीआई)