100 करोड़ का आनलाइन कारोबार 'हिमालया' का लक्ष्य
हर्बल स्वास्थ्य एवं निजी देखभाल के उत्पाद बनाने वाली कंपनी हिमालया ड्रग कंपनी की अपनी आनलाइन कारोबार बढ़ाने की योजना है और 2018 तक इससे आय 100 करोड़ रपये पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

हिमालया के वरिष्ठ प्रबंधक (डिजिटल इकाई) गणेश रामास्वामी ने कहा, ‘‘हम आमेजन, स्नैपडील तथा फ्लिपकार्ट समेत ई-वाणिज्य पोर्टल पर अपने उत्पादों की बिक्री शुरू की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी आनलाइन बिक्री सालाना 70 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है और 2018 तक इसके 100 करोड़ रुपये पहुंच जाने का अनुमान है।’’
फिलहाल आनलाइन बिक्री कंपनी की कुल आय का केवल एक प्रतिशत है। दो हजार करोड़ रुपये की कंपनी ने अपनी आनलाइन पोर्टल हिमालया हेल्थकेयर डाट काम के ज़रिए बिक्री शुरू की। इसका नाम अब हिमालय स्टोर डाट काम है।
कंपनी अब मोबाइल प्लेटफार्म भी शुरू करने की योजना बना रही है। (पीटीआई)