स्टार्टअप कंपनियों की बेहतरी के लिए आगे आए कई दिग्गज
स्टार्टअप कंपनियों को वित्तपोषण के लिए कोषमोहनदास पई, बीवी नायडू और जेए चौधरी जैसे आईटी उद्योग के कई दिग्गजों ने मिलकर एक कोष कंपनी बनाईकंपनी का नाम है ‘स्टार्टअपएक्ससीड वेंचर्स‘
पीटीआई
प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद से स्टार्टअप के लिए कोशिशें तेज हो गई हैं। इसके लिए अब आई टी कंपनियां भी आगे आ रही हैं। मोहनदास पई, बीवी नायडू और जेए चौधरी जैसे आईटी उद्योग के कई दिग्गजों ने मिलकर एक कोष कंपनी ‘स्टार्टअपएक्ससीड वेंचर्स‘ बनाई है जो कि सुरक्षा व सेमीकंडक्टर आदि क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों को छोड़कर स्टार्टअप के लिए वित्तपोषण का काम करेगी।
स्टार्टअपएक्ससीड वेंचर्स ने 30 करोड़ रपये का आरूहा टेक्नोलाजी फंड एटीएफ शुरू किया है जो कि शुरुआती कंपनियों को वित्तीय समर्थन देगा।
स्टार्टअपएक्ससीड वेंचर्स के प्रबंध भागीदारी बी वी नायडू ने बताया कि एटीएफ के जरिए उदीयमान उद्यमियों के लिए सर्वांगीण समर्थन प्रणाली बनाने का उद्देश्य है।