Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

1009 बार ‘‘ना’’ सुनने के बाद भी हार नहीं मानी और फिर "केएफसी" से दुनिया जीती कर्नल सांडर्स ने

65 वर्ष की उम्र शुरू किया कारोबाररिटायर हुए लोगों के लिये मिसाल बने सांडर्स खुद की बनाई फ्राइड चिकन की रेसिपी ने किया मशहूरदरवाजे-दरवाजे जाकर लोगों को खिलाया चिकनआज पूरी दुनिया में मशहूर है केंटकी फ्राइड चिकन

1009 बार ‘‘ना’’ सुनने के बाद भी हार नहीं मानी और  फिर "केएफसी" से दुनिया जीती कर्नल सांडर्स ने

Sunday March 15, 2015 , 5 min Read

अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने की लगन और इच्छाशक्ति है तो आप उम्र और तमाम बंदिशों को पार पाते हुए जीवन में सफलता के शिखर को छू सकते हैं और कर्नल हारलैंड सांडर्स की कहानी हमें बहुत कुछ सिखाती है। भले ही आप विश्वप्रसिद्ध केएफसी के प्रशंसक हो या न हों लेकिन उसके संस्थापक सांडर्स के संघर्ष के बारे में जानकर आप उनके मुरीद हुए बिना नहीं रह पाएंगे।

image


कर्नल हारलैंड सांडर्स अपनी दृढ़ता, निष्ठा और महत्वाकांक्षा के चलते आज युवाओं के लिये एक रोल माॅडल बन चुके हैं। साडर्स के संघर्ष की कहानी सुनने के बाद हर कोई उनकी मेहनत और उनके जज्बे का कायल हो जाता है। दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश हो जहां के खाने के शौकीन सांडर्स के ‘‘उंगली चाटने वाले लाजवाब’’ यानि की ‘‘फिंगर लिकिन गुड’’ केंटकी फ्राईड चिकन के नाम से अनजान हो।

आँखों पर चश्मा लगाए हुए सांडर्स को उनके साफ-सुथरे सफेद सूट, काली टाई और हाथ में पकड़ने वाली छड़ी से आसानी से पहचाना जा सकता है और केएफसी के हर बोर्ड पर उन्हें इस रूप में देखा जा सकता है।

कर्नल सांडर्स के जीवन में सबसे रोचक मोड़ तब आया जब उन्होंने 65 वर्ष की आयु में अपना रेस्टोरंेंट बंद किया। सारी जिंदगी मेहनत करने के बाद उम्र के इस पड़ाव पर उन्होंने देखा कि उनके पास बचत के नाम पर कुछ नहीं है और वे बिल्कुल कंगाल हैं।

65 साल की उम्र में उन्होंने रेस्टोरेंट में ताला लगया और रिटायरमेंट लेकर आराम की जिंदगी बिताने का फैसला किया। उसी समय उन्हें सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली रकम का पहला चेक मिला जिसने उनका जीवन ही बदल दिया।

शायद उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। पेंशन में मिली इस 105 डाॅलर की रकम से तो उनकी प्रसिद्धि और आर्थिक समृद्धि की एक नयी इबारत लिखी जाने वाली थी। इस रकम ने उनकी जिंदगी को बदल दिया और उन्होंने कुछ ऐसा करने की ठानी जिसने भविष्य में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात कर दिया।

कर्नल सांडर्स खाने-खिलाने के शौकीन इंसान थे और एक बहुत ही अच्छे मेजबान थे। वे बहुत लाजवाब फ्राईड चिकन बनाते थे और उनके सभी मिलने वाले उनके द्वारा पकाये इस चिकन के मुरीद थे।

जीवन के 65 बसंत देखने के बाद जब अधिकतर व्यक्ति आराम की जिंदगी जीने की चाह रखते हैं ऐसे समय में कर्नल सांडर्स ने कुछ नया कर दिखाने की ठानी। उन्होंने तय किया कि वे अपने द्वारा तैयार किये गए फ्राइड चिकन से खाने के शौकीनों को रूबरू करवाएंगे।

खाने के शौकीनों तक अपनी इस डिश को पहुंचाना साडर्स के लिये उतना आसान नहीं रहा और उन्हें इसके लिये दिन-रात एक करना पड़ा। प्रारंभ में साडर्स ने अपने इलाके के हर घर और रेस्टोरेंट के चक्कर काटे और लोगों के अपना बनाये हुए चिकन के बारे में बताया। सांडर्स को उम्मीद थी कि उन्हें कोई तो ऐसा साथी मिलेगा जो उनकी इस चिकन के असली स्वाद को पहचानेगा और इसे दूसरों तक पहुंचाने में मदद करेगा लेकिन उन्हें हर ओर से निराशा ही हाथ लगी।

image


धुन के पक्के और स्वाभाव से हठी सांडर्स ने शुरुआती झटकों से हार नहीं मानी और लोगों को अपने बनाए चिकन का स्वाद चखवाने का दूसरा रास्ता ढूंढा। सांडर्स अपने घर से निकलकर शहर के विभिन्न होटलों में जाते और वहां की रसोई में अपना फ्राइड चिकन तैयार करते। अगर होटल के मालिक को उनका बनाया चिकन पसंद आता तो वह उस होटल के मेन्यू में शामिल हो जाता। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि सांडर्स को पहले होटल मालिक से ‘‘हाँ’ सुनने से पहले 1009 लोगों से ‘‘ना’’ सुनने को मिली थी लेकिन इतना होने के बाद भी उन्होंने हौसला नहीं खोया।

जी हाँ इसका साफ मतलब यह है कि 1009 लोगों ने उनके बनाये फ्राइड चिकन को नकार दिया था जिसके बाद एक व्यक्ति को वह पसंद आया। और इसके बाद शुरू हुआ केएफसी के तैयार होने का सिलसिला।

कर्नल और उस होटल मालिक के बीच यह तय हुआ कि वहां बिकने वाले हर चिकन के बदले उन्हें 5 सेंट का भुगतान मिलेगा और इस तरह कर्नल का बनाया फ्राइड चिकन बाजार की दहलीज तक पहुंचने में कामयाब हुआ। लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत थी।

इस चिकन को पकाने में क्या मसाले इस्तेमाल हो रहे हैं इस राज को राज रखने के लिये कर्नल ने रेस्टोरेंट में मसालों का पैकेट भेजना शुरू कर दिया। इस तरह से वहां उनका चिकन भी बन जाता और दूसरों को उनकी खुफिया रेसिपी का भी पता नहीं चला।

समय का चक्र घूमा और वर्ष 1964 आते-आते कर्नल सांडर्स का बनाया चिकन इतना मशहूर हो गया कि इस समय तक लगभग 600 स्थानों पर उसकी बिक्री होने लगी। इसी वर्ष प्रसिद्धि के चरम पर कर्नल सांडर्स ने केएफसी को लगभग 20 लाख डाॅलर की मोटी रकम में दूसरे को बेच दिया लेकिन वे खुद कंपनी के प्रवक्ता पद पर बने रहे।

सांडर्स के बनाये चिकन में उन्हें इतना नाम दिया कि वर्ष 1976 में उन्हें दुनिया के सबसे रसूखदार हस्तियों की सूचि में दूसरे पायदान पर रखा गया।

इस तरह से कर्नल हारलैंड सांडर्स ने दुनिया को दिखाया कि 65 साल की उम्र में जब अधिकतर लोग रिटायर होकर घर में बैठने की तैयारी कर लेते हैं तब भी अगर कभी न हार मानने का हौसला रखकर कोई काम किया जाए तो सफलता आपके कदम चूमेगी।