अनंत गुप्ता ने 100 करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया
अनंत गुप्ता एचसीएल टेक्नॉलिजी के पूर्व सीईओ हैं।
एचसीएल टेक्नोलाजीज़ के पूर्व मुख्य कार्यकारी अनंत गुप्ता ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उत्पाद विकसित करने वाले उप्रकमों का समर्थन करने के लिए 100 करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया है।
कंपनी से गुप्ता की विदाई की घोषणा कल की थी।
अनंत गुप्ता ने एक नयी निवेश फर्म टेकसेलएक्स स्थापित की है जो कि आगामी पीढी के डिजिटल टेक्नोलोजी उत्पादों व प्लेटफार्मों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी।
‘टेकसेलएक्स’ के संस्थापक चेयरमैन अनंत गुप्ता ने कहा है कि इस पहल के जरिए वे प्रौद्योगिकी जगत में देश की उद्यमिता व नवोन्वेष संभावनाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
कंपनी विशिष्ट प्रौद्योगिकी उप्रकमों में 50 लाख रपये से लेकर 10 करोड़ रुपये निवेश करेगी।