मौजूदा फोनों में भी होगा पैनिक बटन जैसा फीचर
मोबाइल विनिर्माताओं से कहा गया है कि वे सभी मौजूदा फोनों में एक ऐसा साफ्टवेयर इंस्टाल करें ताकि उनमें पेनिक बटन जैसा फीचर शामिल हो सके। मोबाइल धारक किसी भी आपात स्थिति में कोई एक नंबर दबाकर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेगा।
दूरसंचार विभाग ने इस बारे में निर्देश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि विभाग ने इससे पहले हैंडसेट कंपनियों से कहा था कि वे एक जनवरी 2017 से बिकने वाले सभी नये फोनों में पेनिक बटन की व्यवस्था करें।
विभाग ने हैंडसेट कंपनियों से कहा है कि वे मौजूदा फोन में नये साफ्टवेयर स्थापित करने के लिए अपने खुदरा ब्रिकी केंद्रों पर व्यवस्था करें। विभाग ने हालांकि इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है।
आदेश के अनुसार कीपैड पर ‘5’या ‘9’ नंबर दबाने पर आपात टेलीफोन नंबर ‘112’ पर काल हो जाएगी। यह (112) आपात नंबर सुविधा एक जनवरी से शुरू होगी और एक एक कर सभी आपात नंबरों की जगह ले लेगी। फिलहाल पुलिस के लिए 100, एंबुलेंस के लिए 102 नंबर है।(पीटीआई)