2021 में दौडेगी मुंबई-ठाने मेट्रो
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई और ठाणे को जोड़ने वाली 32 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन को स्वीकृति प्रदान कर दी।
इस 32 किलोमीटर लंबी वडाला-घाटकोपर-ठाणे-कवारवडावली मेट्रो लाइन की अनुमानित लागत 14,549 करोड़ रुपये है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि फडणवीस ने मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की एक बैठक के दौरान इस परियोजना को मंजूरी प्रदान की। वह एमएमआरडीए के चेयरमैन हैं।
सरकार को उम्मीद है कि 32 स्टेशनों वाली इस मेट्रो लाइन का काम 2021 तक पूरा हो जाएगा। (पीटीआई)