अब जीएचएमसी की खेल सुविधाएं एप पर
खेल संस्कृति हुई हाई-टेक
अब एप के जरिये जीएचएमसी की खेल सुविधाएं बुक हो सकेंगी।
शहर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे के पूर्ण इस्तेमाल के उद्देश्य से हैदराबाद के नगर निकाय ने एक मोबाइल ऐप लांच किया है, जिसके जरिये शैक्षिक संस्थान और व्यक्तिगत लोग अग्रिम में ही खेल सुविधाएं बुक करा पाएंगे।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के एक अधिकारी ने कहा, है कि ‘एक एप्लीकेशन तैयार की गई है जहां कोई भी स्कूल नाममात्र के खर्चे पर अपने छात्रों के फायदे के लिए जीएचएमसी की सुविधाएं आनलाइन बुक कर सकता है।
इनका जोर इस बात पर है, कि छात्रों के फायदे के लिए सिर्फ खेल सुविधाओं का इस्तेमाल हो। फिलहाल इससे राजस्व कमाने का उनका कोई इरादा नहीं है।
जीएचएमसी के पास 12 खेल परिसर, सात स्वीमिंग पूल, 521 मैदान और कई अन्य सुविधाएं हैं।