ओला मनी का ईबे, येपमी व आस्कमीबाजा़र से गठजोड़
डिजीटल भुगतान समाधन ‘ओला मनी’ ने आज प्रमुख आनलाइन कारोबार कंपनी ईबे, येपमी तथा आस्कमीबाजार से गठजोड़ की घोषणा की। ग्राहक इन कंपनियों से खरीद के लिए ओला मनी का इस्तेमाल कर सकेंगे।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि ईबे पर ओला मनी के जरिए खरीददारी करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी। यह छूट 21 जून तक प्रभावी होगी।
इसके अनुसार उक्त प्लेटफार्म पर भुगतान के समय ग्राहकों के पास ओला मनी के ज़रिए भुगतान का विकल्प रहेगा। यह सुविधा वेब तथा एप दोनों संस्करणों में होगी।
ईबे इंडिया की विपणन निदेशक शिवानी सूरी ने एक बयान में कहा है,‘ ओला मनी के साथ हमारी भागीदारी से हमारे यहां खरीदारी करने वालों को सबसे सरल व सुगम भुगतान सुविधा का विकल्प मिलेगा।’ ओला मनी एप के जरिए टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी ओला का डिजिटल भुगतान समाधान है। ओला मनी का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, टिकट बुकिंग व अन्य खरीदारी में पहले ही किया जा रहा है। (पीटीआई)