फर्जी नाम हटाकर बचाये 36,000 करोड़ रुपये
केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में फर्जी ढंग से लाभ उठाने वालों की पहचान कर उन्हें हटाने से 36,000 करोड़ रुपये बचाए हैं।
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री गीते ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आधार कार्ड संख्या को बैंक खातों से सम्बद्ध कर, केंद्र सरकार उन कमियों को रोकने में सक्षम हुई है, जो कि मौजूदा सरकार के कल्याणकारी कार्य्रकमों को प्रभावित कर सकती थीं।’
उन्होंने कहा, ‘वित्त वर्ष 2015-16 में फर्जी लाभान्वितों को समाप्त कर लगभग 36,000 करोड़ रुपये बचाए गए हैं। ये फर्जी और जाली लाभान्वित सालों साल से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में सब्सिडी का लाभ उठा रहे थे।’ गीते के अनुसार 36,000 करोड़ रुपये की जो राशि बचाई गई है उसका इस्तेमाल विभिन्न राज्यों के विकास में किया जा सकता है।
मंत्री केंद्र की राजग सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष में लोगों से मिलने यहां आए थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रधान मंत्री जन धन योजना को सबसे सफल कार्य्रकम बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 22 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए और बैंकों को लगभग 37,000 करोड़ रुपये की जमाएं मिलीं। (पीटीआई)