मंत्रियों के ट्विटर पर रही जीएसटी के लिए बधाइयाँ
कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी ट्विटर के जरिए वित्त मंत्री की सराहना की। सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा,
‘‘इन वर्षों के दौरान ज़बरदस्त कोशिशों और खासकर आज के शानदार प्रस्तुतीकरण के लिए मैं वित्त मंत्री अरूण जेटली को बधाई देता हूं।’’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘प्रस्तावित विधेयक वित्त विधेयक होगा या धन विधेयक, इस मुद्दे को उठाना निर्थक है। वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया है कि वह संविधान के भावना के अनुरूप कार्य करेंगे।’’
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा कि ‘‘आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि सबसे गहरे कर सुधार की दिशा में जीएसटी विधेयक राज्यसभा में पारित हो गया। विपक्ष तक पहुंचने के लिए सरकार को शुक्रिया।’’ उन्होंने कहा कि संसद द्वारा जीएसटी को पारित किया जाना बहुत अहम साबित होगा और भारत को और मजबूत बनायेगा।
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ऐतिहासिक जीएसटी विधेयक का पारित होना राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण अवसर है और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और इसको पारित करने वाले सांसदों को बधाई दी।
इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विभिन्न राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने जीएसटी विधेयक के पारित होने का स्वागत किया है।-पीटीआई