ग़रीबों के निःशुल्क उपचार के लिए एसबीआई ने दिये एल वी प्रसाद नेत्र संस्थान को 1.15 करोड़ रुपये

ग़रीबों के निःशुल्क उपचार के लिए एसबीआई ने दिये एल वी प्रसाद नेत्र संस्थान को 1.15 करोड़ रुपये

Friday July 29, 2016,

1 min Read

देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) ने एल वी प्रसाद नेत्र संस्थान को ऑप्थालमिक उपकरण तथा सर्जरी उपकरण के लिए 1.15 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। एसीबीआई की चेयरमैन अरूंधती भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक हर साल अपने शुद्ध लाभ का एक प्रतिशत कार्पोरेट सामाजिक दायित्व पर खर्च करता है।

एक सवाल पर भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक संसद के कानून के तहत कामकाज कर रहा है और उसे सीएसआर पर दो प्रतिशत राशि खर्च करना अनिवार्य है।

साभार दि हिंदू बिजनेस लाइन

साभार दि हिंदू बिजनेस लाइन


उन्होंने बताया कि बैंक ने हाल में एसबीआई ने डिजिटल गांव पहल शुरू की है जिसका मकसद ग्रामीण इलाकों में एटीएम, मुफ्त वाईफाई और ग्रामीणों के लिए प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण सत्र के ज़रिए डिजिटल बैंकिंग को लोकप्रिय बनाना है।

बैंक ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 में एसबीआई ने सीएसआर गतिविधियों पर 143.92 करोड़ रुपये खर्च किए।