एयर इंडिया में भारी संख्या में भर्ती, 100 करोड़ रुपये बढ़ेगा वेतन बिल
800 नई नियुक्तियों से एयर इंडिया का वेतन बिल 100 करोड़ रुपये बढ़ेगा
पीटीआई
सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया द्वारा 800 अतिरिक्त चालक दल सदस्यों और कमांडरों सहित करीब 250 पायलटों की नियुक्ति से चालू वित्त वर्ष में एयरलाइंस का वेतन बिल 100 करोड़ रपये बढ़ जाएगा। पिछले कुछ साल से एयर इंडिया के वेतन बिल में गिरावट आ रही है।
एयरलाइंस के सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा विभिन्न वगो’ में पदोन्नति तथा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से भी कंपनी की कर्मचारियों की लागत बढ़ेगी। 31 मार्च, 2016 की अवधि में इसके 3,200 करोड़ रपये रहने का अनुमान है।
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारा अनुमान है कि केबिन क्रू, पायलटों व अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों की नियुक्ति से हमारा वेतन बिल 100 करोड़ रपये बढ़कर 3,200 करोड़ रपये हो जाएगा। एयर इंडिया पिछले वित्त वर्ष में वेतन बिल को घटाकर 3,100 करोड़ रपये पर लाने में कामयाब रही थी। 2011-12 में यह 3,600 करोड़ रपये था।