अमेरिका के सिएटल शहर के सिखों ने देश में समुदाय के लोगों पर हुए कई हमलों को देखते हुए अपने समुदाय और सिख धर्म के बारे में राष्ट्रीय स्तर पर एक जागरूकता अभियान चलाने के लिए 1,50,000 डॉलर की धनराशि जुटायी है।
नेशनल सिख कैंपेन (एनएससी) सिखों के लिए एक ऐतिहासिक, राष्ट्रपति चुनाव की शैली का टीवी विज्ञापन अभियान चलाने की योजना बना रहा है जिसमें अमेरिकियों को सिख पहचान और सिख धर्म के बारे में शिक्षित किया जाएगा।
कैंपेन इसके लिए एक प्रसिद्ध मीडिया कंपनी एकेपीडी की मदद ले रहा है। अभियान का मूल उद्देश्य अमेरिका में सिखों के प्रति धारणा बदलना है।सिएडल में एनएससी के संयोजक इंद्रपाल सिंह ने कहा, ‘‘कैंपन द्वारा जुटाए गयी धनराशि ने सिएडल में सिख समुदाय से संबंधित सबसे ज्यादा धनराशि जुटाने का रिकार्ड बनाया है।’’ (पीटीआई)