Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

इमरान हाशमी और दीया मिर्ज़ा का बाघप्रेम

इमरान हाशमी और दीया मिर्ज़ा का बाघप्रेम

Friday July 29, 2016 , 2 min Read

दीया मिर्जा ने बाघ, प्रकृति संरक्षण पर किया फिल्म का निर्देशन

अभिनेत्री दीया मिर्जा विश्व बाघ दिवस के अवसर पर बाघ और प्रकृति संरक्षण पर एक फिल्म प्रदर्शित करने जा रही हैं । यह उनका पहला निर्देशन है ।

image


फिल्म का उद्देश्य विभिन्न आयु समूह के बच्चों की आवाजों के जरिए बाघ और प्रकृति संरक्षाण को लेकर एक महत्वपूर्ण संदेश देना है। दीया ने एक बयान में कहा कि यह उनके जीवन के सबसे खूबसूरत अनुभवों में से एक है। इस पहल में अपने भविष्य की पीढ़ी को शामिल करना बहुत खुशी देने वाला है ।

फिल्म की पटकथा कारा तेजपाल और साहिल संघा ने लिखी है और बॉर्न फ्री इंटरटेनमेंट ने इसका निर्माण किया है।

इमरान हाशमी के छह वर्षीय बेटे अयान ने वीडियो में दिया बाघ को बचाने का संदेश 

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के छह वर्षीय बेटे अयान ने एक वीडियो के जरिए पहली बार स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस वीडियो में वह बाघ को बचाने का संदेश दे रहे हैं।इस वीडियो में अयान अन्य बच्चों के साथ पशु जीवन और पर्यावरण रक्षा के महत्व पर जोर देते दिख रहे हैं।

image


इमरान ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा ‘‘ अयान ने छह साल की उम्र में स्क्रीन पर पहली बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई..मैंने भी पहली बार इसी उम्र में कैमरे का सामना किया था। ’’ इस लघु फिल्म का निर्माण अभिनेत्री दिया मिर्जा की कंपनी ‘बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ ने किया है। वीडियो का मकसद बच्चों के जरिए ‘बाघ एवं पर्यावरण संरक्षण’ के संबंध में एक सरल और महत्वपूर्ण संदेश लोगों तक पहुंचाना है। -पीटीआई