बढ़ रहा है भारतीय सौर बाज़ार का आकार
सौर उर्जा उत्पादन क्षमता में इसी वर्ष होगी 5,000 मेगावाट की वृद्धि
भारत को 2016 में पांच गीगावाट अतिरिक्त सौर उर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ने की उम्मीद है। यह 2015 के आंकड़े से कहीं अधिक है।
मरकॉम कैपिटल ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक राज प्रभु ने एक बयान में कहा कि भारतीय सौर बाजार का आकार बढ़ रहा है और यह बहुत तेजी से हो रहा है लेकिन उससे जुड़ी आधारभूत संरचनाओं का विकास नीलामी की घोषणाओं के अनुरूप नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि एक साल में यह बाजार दो गीगावाट से 10 गीगावाट :एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट: की ओर बढ़ रहा है, लेकिन अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है।
मरकॉम कैपिटल ने कहा कि भारत में मई 2016 तक सौर उर्जा की कुल स्थापित क्षमता 7.5 गीगावाट को पार कर चुकी है। इसके अलावा इस साल में 2.2 गीगावाट की क्षमता और जोड़ी जानी है जो 2015 में स्थापित की गई क्षमता से कहीं आगे है।
रपट में बताया गया है कि भारत में सौर उर्जा परियोजनाओं की क्षमता 22 गीगावाट को पार कर चुकी है जिसमें 13 गीगावाट निर्माणाधीन और नौ गीगावाट प्रस्तावित है। (पीटीआई)