एलिस्टेयर कुक सबसे कम उम्र में बने दस हजारी, सचिन का रिकार्ड तोड़ा
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने आज यहां टेस्ट क्रिकेट में 10,000वां रन पूरा करते ही कई रिकार्ड अपने नाम किये, जिनमें सबसे कम उम्र में इस मुकाम पर पहुंचने का रिकार्ड भी शामिल है। यह रिकार्ड अब तक भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था।
इंग्लैंड जब श्रीलंका के दूसरे टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करने के लिये उतरा तो कुक को 10,000 रन पूरा करने के लिये केवल पांच रन की दरकार थी। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में ही नुवान प्रदीप की गेंद पर चौका जड़कर यह उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट मैचों में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 12वें और इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं। कुक अभी 31 साल 157 दिन के हैं और इस तरह से उन्होंने सबसे कम उम्र में 10,000 रन पूरे करने का नया रिकार्ड बनाया।
इससे पहले यह रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर था जो 31 साल 326 दिन में इस मुकाम पर पहुंचे थे। असल में सबसे कम उम्र में 7000, 8000, 9000 और अब 10,000 रन पूरे करने का रिकार्ड कुक के नाम पर दर्ज हो गया है।
तेंदुलकर ने हालांकि 195 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जो उनका ब्रायन लारा और कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रिकार्ड है। कुक की 229वीं पारी है। यही नहीं कुक ने 10,000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिये सबसे कम समय लिया। भारत के खिलाफ 2006 में अपने टेस्ट करियर का आगाज़ करने वाले बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 3743 दिन के अंदर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने एक अन्य भारतीय राहुल द्रविड़ का रिकार्ड तोड़ा जो 4298 दिन में 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने थे।
टेस्ट मैचों में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची इस प्रकार है : सचिन तेंदुलकर : 15,921 रन :, रिकी पोंटिंग : 13,378 रन :, जाक कैलिस : 13289 रन :, राहुल द्रविड़ : 13,288 रन :, कुमार संगकारा : 12,400 रन :, ब्रायन लारा : 11,953 रन :, शिवनारायण चंद्रपाल : 11867 रन :, माहेला जयवर्धने : 11,814 रन :, एलन बोर्डर : 11,174 रन :, स्टीव वॉ : 10,927 रन :, सुनील गावस्कर : 10,122 रन : और एलिस्टेयर कुक : 10,018 रन :।
सभी रिकार्ड इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन चाय के विश्राम तक के हैं।