आप की जीत के बाद प्रशांत किशोर बोले- दिल्ली, आपने देश की आत्मा को बचा लिया
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिल्ली की जनता को खास संदेश दिया है।
दिल्ली के विधानसभा के चुनाव में आप को एक बार फिर से जीत मिली है और इसी के साथ अरविंद केजरीवाल को दिल्ली ने लगातार तीसरी बार अपने मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है। जीत के साथ ही आम आदमी पार्टी के लिये इस बार चुनावी रणनीति संभालने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर दिल्ली के लोगों को खास संदेश दिया है।
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है, “भारत की आत्मा की रक्षा के लिए खड़े रहने के लिए दिल्ली का धन्यवाद।”
मालूम हो कि प्रशांत किशोर कुछ दिनों पहले तक जनता दल यूनाइटेड के के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन जेडीयू ने उन्हे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का हवाला देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
प्रशांत किशोर सीएए और एनआरसी को लेकर भी मुखर रहे हैं और इस कानून के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज़ कराते रहे हैं। प्रशांत किशोर अपनी कुशल चुनावी रणनीति के लिए जाने जाते हैं। प्रशांत किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत के साथ सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाई थी।
भाजपा से अलग होने के बाद प्रशांत किशोर लगभग सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों के साथ काम कर चुके हैं।