68000 ग्राम पंचायतों तक बिछी ब्राडबैंड केबल
पीटीआई
केंद्र सरकार ने अब तक लगभग 68000 ग्राम पंचायतों तक आप्टिकल फाइबर केबल :ओएफसी: बिछा दी है जिसकी कुल लंबाई 90,000 किलोमीटर है।
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसकी जानकारी दी। एक कार्य्रकम में उन्होंने कहा,‘ हम लगभग 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रहे हैं। हमने भारतनेट बनाया है। पिछली सरकार के कार्यकाल में केवल 2000 किलोमीटर लंबी आप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई। बीते 14 महीने में हमने लगभग 90000 किलोमीटर लंबी ओएफसी बिछा दी है जो कि 68000 ग्राम पंचायतों को जोड़ती है।’ इस परियोजना को संप्रग सरकार के समय शुरू किया गया था लेकिन यह उनके कार्यकाल में पूरा नहीं किया जा सका।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों तक ओएफसी 2016 के आखिर तक बिछाने का लक्ष्य रखा है। मोदी सरकार ने इस परियोजना का नाम बदलकर भारतनेट कर दिया है।
प्रसाद ने कहा कि 18 राज्यों ने विशेष कंपनियों के जरिए भारतनेट परियोजना शुरू करने में रुचि दिखाई है।