कोरोना से ठीक हो चुकी अभिनेत्री ने दूसरी बार डोनेट किया प्लाज्मा, मंत्री ने ट्वीट कर की तारीफ
पिछली बार उनके प्लाज्मा की मदद से एक कोविड संक्रमित मरीज को आईसीयू से बाहर आने में मदद मिली थी।
कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जारी लड़ाई में इस संक्रमण चपेट में आए और अब ठीक हो चुके कई लोग अपना ब्लड प्लाज्मा दान कर रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज थोड़ी आसानी से किया जा सकता है। इस लिस्ट में एक खास नाम अभिनेत्री जोया मोरानी का जुड़ गया है, जो कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद दो बार प्लाज्मा दान कर चुकी हैं।
जोया की इस पहल का महाराष्ट्र के मंत्री अदित्य ठाकरे ने भी स्वागत करते हुए उनके ट्वीट को रीट्वीट किया है। उन्होने रीट्वीट करते हुए लिखा, “इसके लिए साहस और शक्ति चाहिए! आपका धन्यवाद।”
जोया ने अपने ट्वीट में बताया था कि वो दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट कर रही हैं। पिछली बार उनके प्लाज्मा की मदद से एक कोविड संक्रमित मरीज को आईसीयू से बाहर आने में मदद मिली थी। उन्होने आगे लिखा कि वो उम्मीद करती हैं कि और ठीक हो चुके कोविड मरीज आगे आएंगे और प्लाज्मा डोनेट करेंगे। उन्होने कहा कि इससे किसी की मदद हो सकती हैं।
इसके पहले मोरानी ने 9 मई को प्लाज्मा डोनेट किया था। इसके लिए उन्हे प्रमाण पत्र और सम्मान के तौर पर पाँच सौ रुपये मिले थे।
जोया फ़िल्मकार करीम मोरानी की बेटी हैं। गौरतलब है कि जोया की बहन मार्च के पहले महीने में कोरोना पॉज़िटिव पाई गई थीं, जब वे श्रीलंका से वापस आई थीं, जबकि जोया खुद मार्च महीने में राजस्थान से वापस आने के बाद कोरोना पॉज़िटिव पाई गई थीं।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले डेढ़ लाख के पार जा चुके हैं, जबकि अकेले महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले 54 हज़ार का आंकड़ा पार कर चुके हैं।