भारत के साथ प्रौद्योगिकी आधारित उद्योगों में भागीदारी का इच्छुक है बांग्लादेश
बांग्लादेश प्रौद्योगिकी आधारित उद्योगों में भारत का सहयोगी बनना चाहता है। यह बात आज बांग्लादेश के उद्योग मंत्री अल्हाज आमिर हुसैन अमु ने कही।
अगरतला में यहां प्रज्ञा भवन में आयोजित समारोह में अमु ने कहा, ‘‘बांग्लादेश प्रौद्योगिकी आधारित मध्यम एवं विशाल उद्योगों में भारत का भागीदार बनना चाहता है ताकि देश को आर्थिक तौर पर गतिशील बनाया जा सके।’’
बांगलादेशी मंत्री ने कहा, ‘‘द्विपक्षीय कारोबार में असंतुलन कम होगा यदि भारतीय कारोबारी वहां औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने जाएंगे।’’
अमु ने कहा कि जून 2015 तक भारत से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की 96 और संयुक्त निवेश परियोजनाओं के क्षेत्र में 212 परियोजनायें प्राप्त हुई थीं। मंत्री के अनुसार भारतीय व्यावसायियों ने बांग्लादेश में 3084.43 करोड़ रुपये का निवेश किया जिससे वहां 63,277 नौकरियां सृजित हुईं। (पीटीआई)