सेंसेक्स 123 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,750 के पार हुआ बंद
होली पर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बुधवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के बाद संभला और बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 124 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 43 अंक चढ़कर 17,750 के स्तर के पार चला गया. बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.65 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.3 फीसदी का इजाफा हुआ.
शेयर बाजार की आज की चाल मिलीजुली रही है और कारोबार बंद होते समय प्रमुख इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में बंद हुए हैं. प्रमुख सूचकांकों ने आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की थी जिसमें बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों 0.50 फीसदी से ज्यादा गिरकर दिखाई दे रहे थे. आज रंगों के त्योहार होली के दिन शेयर बाजार में हरा रंग हावी रहा और सेंसेक्स के भी अधिकांश शेयरों में भी हरियाली दिखी है.
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 123.63 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 60,348.09 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,402.85 तक गया और नीचे में 59,844.82 तक आया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 42.95 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी कारोबार के अंत में 17,754.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,766.50 तक गया और नीचे में 17,602.25 तक आया.
आज के कारोबार में बिजली शेयरों में बढ़त और आईटी तथा धातुओं के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स के शेयरों में 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, एनटीपीसी, आईटीसी सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे.
वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, सन फार्मा और कोटक बैंक टॉप 5 लूजर्स रहे.
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाल रंग में बंद हुए, जबकि जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुआ. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 82.05 पर बंद हुआ.
अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 फीसदी गिरकर 83.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 721.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 615 रुपये की गिरावट के साथ 55,095 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 2,285 रुपये लुढ़ककर 62,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 615 रुपये की गिरावट के साथ 55,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 20.05 डॉलर प्रति औंस रह गया.
Edited by रविकांत पारीक