गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद अब RRR का गाना ‘नाटू-नाटू’ ऑस्कर की दौड़ में
एकेडमी अवॉर्ड्स, 2023 के नॉमिनेशंस की लिस्ट आ गई है, जिसमें फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को नॉमिनेट किया गया है.
95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के फाइनल नॉमिनेशन की लिस्ट आ गई है, जिसमें दुनिया भर के बेहतरीन सिनेमा को विभिन्न श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है. इस फेहरिस्त में एक नाम भारतीय फिल्म के गाने का भी है. भारतीय फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है.
पिछले दिनों इस गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी बेस्ट ओरिजनल सांग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था और उस अवॉर्ड को जीतने के साथ इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था. फिल्म RRR कोई भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.
इस बेहद पॉपुलर हुए गाने को को कंपोज किया है एम एम किरवानी ने.
भारत की ओर से ऑफिशियली गुजराती भाषा में बनी फिल्म छेलो शो को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा गया था, लेकिन यह फिल्म आखिरी पांच फिल्मों में नॉमिनेट नहीं हुई.
हालांकि भारत की दो डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को इस बार जरूर नॉमिनेशन मिला है. पहली फिल्म है ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ और दूसरी है ‘द एलिफेंट विस्परर्स.’ इन दोनों फिल्मों को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है.
‘ऑल दैट ब्रीद्स’ का निर्देशन किया है शौनक सेन ने, जो इसके पहले कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड और वाहवाही लूट चुकी है. वहीं ‘द एलिफेंट विस्परर्स’ का निर्देशन किया है कार्तिकी गोन्साल्वेस ने, जो दक्षिण भारत के एक आदिवासी कपल के एक हाथी के बच्चे के साथ रिश्ते की कहानी है. यह फिल्म आदिवासी लोगों के प्रकृति के साथ सामन्जस्य और लगाव के बारे में भी बात करती है.
नातू नातू के ऑस्कर नॉमिनेशन के बाद फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है. फिल्म के निर्देशक राजामौली का कहना है कि वे इस बात से काफी भावुक हो गए हैं. फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, “हमने इतिहास रच दिया है. हमें यह बताते हुए बेहद गौरव हो रहा है कि नाटू-नाटू को 95वें एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.”
राष्ट्रवाद की थीम पर आधारित इस फिल्म में अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर ने केंद्रीय भूमिका निभाई है. ये दोनों अभिनेता फिल्म में ब्रिटिश भारत में क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की भूमिका में हैं. फिल्म में आलिया भट्ट का भी एक छोटा सा रोल है. फिल्म की कहानी काल्पनिक है और दौर से आजादी से पहले का.
इस साल जनवरी में 95वें एकेडमी अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट की गई कुल 301 फिल्मों की सूची जारी की गई थी. 12 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक इस फिल्मों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया चली, जिसके बाद हर श्रेणी में आखिरी 5 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया.
ऑस्कर सेरेमनी का आयोजन 12 मार्च, 2023 को अमेरिका के लॉस एंजेल्स स्थित डॉलबी थिएटर में होगा.
Edited by Manisha Pandey