32 अरब रुपये में Air India के पुराने विमान हो जाएंगे नए जैसे
एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि इसके तहत केबिन के मौजूदा इंटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा और नए किस्म की सीट और विमान के भीतर मनोरंजन की सबसे अच्छी व्यवस्था सभी श्रेणियों में की जाएगी.
विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी योजना 40 करोड़ डॉलर का निवेश करके 27 बोइंग बी787-8 विमानों और 13 बी777 विमानों समेत चौड़े आकार के अपने दोनों बेड़ों को नए जैसा बनाने की है.
एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि इसके तहत केबिन के मौजूदा इंटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा और नए किस्म की सीट और विमान के भीतर मनोरंजन की सबसे अच्छी व्यवस्था सभी श्रेणियों में की जाएगी.
इसमें बताया गया कि दोनों बेड़ों में महंगे एवं सुविधाजनक इकोनॉमी केबिन की शुरुआत की जाएगी तथा बी777 में प्रथम श्रेणी का केबिन बहाल किया जाएगा.
हाल ही में विस्तारा एयरलाइंस के एयर इंडिया में विलय को मंजूरी मिली है. सिंगापुर एयरलाइंस ने इस पर मुहर लगाते हुए कहा है कि विस्तारा एयरलाइंस का टाटा संस की एयर इंडिया में विलय किया जाएगा. बता दें कि अभी विस्तारा एयरलाइंस में टाटा संस की 51 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि सिंगापुर एयरलाइंस की 49 फीसदी हिस्सेदारी है.
नए समझौते के तहत एयर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइंस की 25.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी. सिंगापुर एयरलाइंस के मुताबिक कंपनी एयर इंडिया में 250 मिलियन डॉलर (करीब 2058 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. मार्च 2024 तक इस सौदे के पूरे होने की उम्मीद है. यह भी माना जा रहा है कि इस डील के बाद कंपनी को एयरलाइन सेक्टर में दबदबा रखने वाली इंडिगो से तगड़ी टक्कर लेने में मदद मिलेगी.
नई डील के तहत अगले दो साल तक अगर एयर इंडिया को फंड की जरूरत पड़ती है तो कंपनी की तरफ से और पूंजी लगाई जाएगी. 25.1 फीसदी हिस्सेदारी के लिए सिंगापुर एयरलाइंस को करीब 615 मिलियन डॉलर तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
टाटा समूह ने पिछले साल अक्टूबर में कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडियो को खरीदने का फैसला किया था. ये डील 18 हजार करोड़ रुपये में फाइनल हुई थी. एयर इंडिया को खरीदने के लिए 7 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन टाटा संस इस रेस में सबसे आगे रहा. डील के तहत तय हुआ था कि टाटा संस एयर इंडिया के 15,300 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाएगा और बाकी की रकम का भुगतान नकद में करेगा.
एयर इंडिया के बाद काफी परिसंपत्तियां हैं. लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर कंपनी का अपना स्लॉट है. उसके बाद लगभग 130 विमानों का बेड़ा है. साथ ही हजारों ट्रेंड पायलट और क्रू है, जिसकी वजह से हर कोई इसे खरीदना चाहता था. इतना ही नहीं, एयर इंडिया के पास करोड़ों का रीयल एस्टेट भी है, जिसका मूल्यांकन मार्च 2020 तक करीब 6 अरब डॉलर आंका गया था.
Edited by रविकांत पारीक