अली खान आईपीएल में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी होंगे

खान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे जिसने गुरूवार को कैरेबियाई प्रीमियर लीग खिताब जीता। उसने आठ मैचों में आठ विकेट लिये।

अली खान आईपीएल में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी होंगे

Sunday September 13, 2020,

2 min Read

अबुधाबी, इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार अमेरिका के किसी खिलाड़ी की भागीदारी देखने को मिलेगी चूंकि कोलकाता नाइट राइडर्स आगामी सत्र के लिये तेज गेंदबाज अली खान को लेना चाहता है।


ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार दो बार की विजेता केकेआर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी की जगह खान को चुना है लेकिन अभी आईपीएल से अनुमति मिलनी बाकी है।

अली खान आईपीएल में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी होंगे

अली खान आईपीएल में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी होंगे (फोटो साभार: sports galiyara)

गर्नी को कंधे का आपरेशन कराना है जिसकी वजह से उन्होंने आईपीएल और इंग्लैंड में वाइटलिटी ब्लास्ट से नाम वापिस ले लिया।


खान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे जिसने गुरूवार को कैरेबियाई प्रीमियर लीग खिताब जीता। उसने आठ मैचों में आठ विकेट लिये।


खान ने 2018 कनाडा ग्लोबल टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया था।


अली खान को सीपीएल में आठ मैच खेलने का मौका मिला था। इसमें उन्होंने 7.43 की इकोनमी रेट से आठ विकेट झटके। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल भी वो कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरों में थे लेकिन उनसे कोई डील फाइनल नहीं हो सकी थी। सीपीएल में अली का ड्रीम डेब्यू रहा है क्योंकि यहां उन्हें अपनी पहली ही गेंद पर दिग्गज कुमार संगकारा का कीमती विकेट हासिल हुआ था। 


उन्हें सीपीएल में ड्वेन ब्रावो लेकर आए थे। ब्रावो से उनकी मुलाकात ग्लोबल टी-20 कनाडा में हुई थी। अली बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेल चुके हैं।


(सौजन्य से- भाषा पीटीआई)