कर्मचारियों को निकालने के बाद Amazon के फाउंडर ने दी चेतावनी- आने वाली है आर्थिक मंदी, सोच समझकर करें ये काम
जेफ बेजोस का मानना है कि साल 2023 में देशभर में जबरदस्त आर्थिक मंदी आ सकती है. दुनियाभर की कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. ऐसे में लोगों को इस मुश्किल आर्थिक दौर में समझदारी से पैसे खर्च करने की जरूरत है.
ई-कॉमर्स सेक्टर की वैश्विक दिग्गज कंपनी
ने हाल ही में अपने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया था. जिसके बाद हाल ही में कंपनी के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने एक टीवी चैनल से बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने लोगों को आने वाली आर्थिक मंदी (Recession in America) को लेकर आगाह किया है.CNN से बात करते हुए जेफ बेजोस ने कहा कि साल 2023 में अमेरिका समेत पूरी दुनिया में मंदी आ सकती है. ऐसे में लोगों के पास मंदी के इस दौर में पैसे होना बहुत आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सलाह दी कि इस दौर में लोगों को महंगी कारें, टीवी आदि जैसी चीजें खरीदने से बचना चाहिए. इसके साथ ही बेजोस ने कहा है कि लोगों के पास हाथों में पैसे होना बहुत आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने इस मुश्किल वक्त में छोटे कारोबार को बचाने की सलाह दी है.
जेफ बेजोस ने कहा, "यदि आप अकेले रहते हैं और आप बिग स्क्रीन टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस समय आपको इंतजार करने की जरूरत है. आर्थिक मंदी के खतरों के मद्देनजर आपको पैसे बचाने चाहिए और आने वाले मुश्किल वक्त के लिए तैयार रहना चाहिए."
उनका कहना है कि अगर छोटे कारोबार के लिए थोड़ा रिस्क कम कर दिया जाए तो यह इनके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है.
जेफ बेजोस का मानना है कि साल 2023 में देशभर में जबरदस्त आर्थिक मंदी आ सकती है. दुनियाभर की कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. ऐसे में लोगों को इस मुश्किल आर्थिक दौर में समझदारी से पैसे खर्च करने की जरूरत है.
इसके साथ ही उन्होंने इस फेस्टिव सीजन में लोगों को फिजूलखर्ची करने से बचने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर के फेस्टिव सीजन में लोगों को टीवी, फ्रिज, कार जैसी चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. इन पैसों को मुश्किल दौर के लिए बचाकर रखना समझदारी भरा फैसला हो सकता है.
अमेरिका में आर्थिक मंदी की खबरें काफी दिनों से चल रही है. अगर किसी देश की जीडीपी ग्रोथ रेट लगातार दो तिमाही नेगेटिव दर्ज की जाए तो तकनीकी रूप से वहां आर्थिक मंदी आ जाती है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था पिछले तीन तिमाही से नेगेटिव ग्रोथ कर रही है.
इस वजह से एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिका में आर्थिक मंदी की शुरुआत हो चुकी है. अमेजन के संस्थापक ने सुझाव दिया कि छोटे बिजनेस वाले लोगों को भी इस समय कारोबार का विस्तार नहीं करना चाहिए. कारोबार के विस्तार की बजाय एसएमई को नकदी अपने पास रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जितना कम हो सके उतना जोखिम उठाएं.
Meta,Twitter जैसी कंपनियों से निकाले गए कर्मचारियों को रतन टाटा की यह कंपनी देगी नौकरी