अपनी किताब Doglapan में अशनीर ग्रोवर ने स्टार्टअप फाउंडर्स को दी ये सीख
Ashneer की ये किताब दिसंबर में ही लॉन्च हुई है और यह Amazon पर Bestseller की कैटिगरी में शामिल हो चुकी है. अशनीर अपनी किताब में लिखते हैं कि अगर बिजनेस में आप अपने परिवार के साथ काम कर रहे हैं तो आपको इसे लेकर किसी भी तरह की शर्मिंदगी उठाने की जरूरत नहीं है.
के पूर्व को-फाउंडर Ashneer Grover एक लंबे अरसे से विवादों में बने हुए हैं. हाल ही में कंपनी ने अशनीर, उनकी पत्नी Madhuri Jain Grover और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ कंपनी के फंड में भारी हेराफेरी को लेकर सिविल और क्रिमिनल कार्यवाही शुरू की है.
इस बीच अशनीर ने अपनी किताब Doglapan लॉन्च की है, जो उन्हें लोगों के बीच एक बार फिर चर्चा में ला रही है. अशनीर की ये किताब दिसंबर में ही लॉन्च हुई है और यह
पर Bestseller की कैटिगरी में शामिल हो चुकी है. आइए जानते हैं इस किताब में अशनीर ने आंत्रप्रेन्योर्स को कौन से मंत्र दिए हैं....अशनीर अपनी किताब में लिखते हैं कि अगर बिजनेस में आप अपने परिवार के साथ काम कर रहे हैं तो आपको इसे लेकर किसी भी तरह की शर्मिंदगी उठाने की जरूरत नहीं है.
उनका कहना है कि सिर्फ इसलिए कि आपको अमेरिकी कंपनियों से फंडिंग मिल रही है आपको उनके काम करने के तौर तरीके, मैनेजमेंट स्टाइल को अपनाने की कोई अनिवार्यता नहीं है. बिना किसी झिझक के अपने परिवार वालों के साथ मिलकर बिजनेस कीजिए.
अशनीर का ये भी कहना है कि इस किताब ने फिनटेक कंपनी में बैठे लोगों के कई चिट्ठे खोले हैं. उन्होंने भारतपे की तरफ से उनपर दर्ज हालिया केस के बारे में इशारा करते हुए कहा कि ये भी इसी किताब का नतीजा है. इस किताब ने कंपनी के कई बड़े- बड़े अधिकारियों को हिलाकर रख दिया है.
आपको बता दें कि अशनीर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के ऊपर कंपनी के पैसों का अपने निजी काम के लिए इस्तेमाल करने, फर्जी वेंडर्स बनाकर उनके नाम पर पैसों के साथ हेराफेरी करने का आरोप लगा था.
कोटक महिंद्रा बैंक एक एंप्लॉयी के साथ उनका एक ऑडियो वायरल हो गया था. जिसमें वो एंप्लॉयी के साथ बुरे तरीके से बात कर रहे थे. कुछ महीनों तक चली जांच के बाद अशनीर ने कंपनी से 1 मार्च, 2022 को इस्तीफा दे दिया था.
उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी लोकप्रियता से कुछ लोगों को जलन का ये नतीजा है जो उन्हें तरह-तरह के आरोपों के बीच फंसाया जा रहा है.
अशनीर ने फेमस शो शार्ट टैंक पर जन बनकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं लेकिन भारतपे और उनके बीच हुए इस विवाद के बाद उनकी लोगों के बीच अब मिली जुली छवि बन चुकी है.
अशनीर जिस फेमस शो शार्क टैंक के जरिए इतने फेमस हुए थे उसके सीजन-2 में इस बार जजों की लिस्ट में उनका नाम नहीं रखा गया है. शार्क टैंक सीजन-2, 2 जनवरी, 2023 से सोनी लिव पर शुरू हो रहा है.
Edited by Upasana