Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन करेगा ये देश

कई देशों ने पहले ही कानून के माध्यम से बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग पर अंकुश लगाने की तैयारी की है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया की नीति सबसे सख्त है.

16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को बैन करेगा ये देश

Thursday November 07, 2024 , 2 min Read

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार को कहा कि सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बनाएगी. सरकार का कहना है कि यह नीति दुनिया में सबसे अच्छी है.

अल्बनीज ने कहा, “सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुँचा रहा है और मैं इस पर रोक लगाने की घोषणा कर रहा हूँ.”

उन्होंने कहा कि इस साल संसद में कानून पेश किया जाएगा, जिसके 12 महीने बाद कानून लागू हो जाएँगे. माता-पिता की सहमति वाले उपयोगकर्ताओं को कोई छूट नहीं दी जाएगी.

अल्बनीज ने कहा, “सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर यह दिखाने की ज़िम्मेदारी होगी कि वे पहुँच को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं. यह ज़िम्मेदारी माता-पिता या युवा लोगों पर नहीं होगी.”

संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने कहा कि प्रभावित प्लेटफ़ॉर्म में मेटा प्लेटफ़ॉर्म का इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक, साथ ही बाइटडांस का टिकटॉक और एलन मस्क का एक्स शामिल होगा. उन्होंने कहा कि अल्फाबेट का यूट्यूब भी संभवतः कानून के दायरे में आएगा.

कई देशों ने पहले ही कानून के माध्यम से बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग पर अंकुश लगाने की तैयारी की है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया की नीति सबसे सख्त है.

फ्रांस ने पिछले साल 15 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा था, हालांकि उपयोगकर्ता माता-पिता की सहमति से प्रतिबंध से बचने में सक्षम थे.

अमेरिका ने दशकों से टेक कंपनियों को 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के डेटा तक पहुँचने के लिए माता-पिता की सहमति लेने की आवश्यकता बताई है, जिसके कारण अधिकांश सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने उस आयु से कम के लोगों को अपनी सेवाओं तक पहुँचने से प्रतिबंधित कर दिया है.

यह भी पढ़ें
सरकार ने PM-Vidyalaxmi योजना को दी मंजूरी, हर साल 22 लाख विद्यार्थियों को मिलेगी मदद