ऑस्ट्रेलियाई PM बोले 6 महीने तक रहेगा कोरोना! देश में लगाया गया आपातकाल
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने देशवासियों से विदेश यात्रा छोड़ देने की अपील की है, लेकिन क्या ये घातक वायरस 6 महीने तक रहेगा?
वैश्विक रूप स्तर कोरोना वायरस कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने देशवासियों से विदेश यात्रा छोड़ देने की अपील की गई।
ऑस्ट्रेलिया में अब मानव जैव सुरक्षा आपातकाल लग चुका है, इसी के साथ प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कोरोना वायरस के 6 महीने तक टिकने की संभावना भी जताई है। आपातकाल की घोषणा होने के साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया में कर्फ़्यू लगाए जा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 500 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की इसके चलते जानें भी गयी हैं। प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में घर के भीतर होने वाले समारोहों में भी शामिल होने वाले लोगों की संख्या को 100 तक सीमित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि ऐसा कदम सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने ही नहीं उठाया है, बल्कि श्रीलंका सरकार ने भी देशव्यापी कर्फ़्यू का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका ने देश में आने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को भी प्रतिबंधित कर दिया है।
श्रीलंका सरकार अपने नागरिकों से इकट्ठा न होने और सामाजिक कार्यक्रमों में जाने से बचने की अपील कर रही है। श्रीलंका में 25 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनावों को भी स्थगित कर दिया गया है।
भारत में अब तक कोरोना वायरस से 220 से अधिक लोग संक्रमित पाये गए हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर ढाई लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 10 हज़ार से अधिक मौतें की हुई हैं।