ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने दी समोसा खाने की दावत, पीएम मोदी ने कुछ यूं दिया जवाब
गौरतलब है कि 4 जून को होने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शिखर सम्मेलन की बैठक में दोनों देशों के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने हाल ही में प्रधामन्त्री मोदी को समोसे को लेकर दावत दी थी, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है। यह सब ट्वीटर पर ही हुआ, जब प्रधानमंत्री मॉरिशन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके हाथ में समोसे और आम की चटनी से भरी एक प्लेट थी।
इस ट्वीट के साथ पीएम मॉरिसन ने लिखा, “आम की चटनी के साथ संडे के स्कॉमोसा। इस हफ्ते पीएम मोदी के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग में मैं उनके साथ ये शेयर करना चाहूँगा।”
पीएम मोदी ने मॉरिसन के इस ट्वीट पर रिप्लाई भी दिया, उन्होने लिखा, “हिन्द महासागर से जुड़े और भारतीय समोसे से एक हुए। पीएम मॉरिशन आपका समोसा स्वादिस्ट लग रहा है। एक बार हम कोरोना के खिलाफ जंग जीत जाएँ फिर हम साथ में बैठकर समोसा खाएँगे। 4 तारीख को होने वाली वीडियो मीटिंग का इंतज़ार है।”
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली शिखर सम्मेलन की बैठक में दोनों देशों के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे। इस दौरान दोनों देशों के पीएम वीडियो मीटिंग के जरिये व्यापार, रक्षा और तकनीक समेत कई द्विपक्षीय सम्बन्धों पर चर्चा करेंगे।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या 1 लाख 90 हज़ार पार कर चुकी है, जबकि अब तक देश में इससे 91 हज़ार से अधिक लोग रिकवर भी हो चुके हैं।