ओला ने क्रेेडिट पोस्टपेड सेवा शुरु की
ओला की इस पोस्टपेड सेवा के तहत उपभोक्ता यात्रा के बाद कर सकेंगे भुगतान, अब तक ओला ड्राईवर्स ग्राहक के बैठते ही पहले कैश लेते थे, उसके बाद ड्राईविंग शुरु करते थे।
टैक्सी सेवा कंपनी ओला ने आज ओला क्रेेडिट पोस्टपेड सेवा शुरू करने की घोषणा की। इससे ओला से यात्रा करने वाले लोग बाद में यात्रा का भुगतान कर सकेंगे। अब तक ओला ड्राईवर्स ग्राहक के बैठते ही पहले कैश लेते थे, उसके बाद ड्राईविंग शुरु करते थे।
कंपनी का दावा है कि यह उद्योग में इस तरह की पहली सेवा है। विशेषरूप से ऐसे समय जबकि लोग नकदी संकट से जूझ रहे हैं, इस तरह की सेवा काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।
ओला ने यह सेवा ऐसे समय शुरू की है जबकि लोग सरकार द्वारा उंचे मूल्य के नोटों को बंद करने के फैसले की वजह से गंभीर संकट से जूझ रहे हैं।
कंपनी ने बयान में कहा, कि ओला क्रेडिट के जरिये ग्राहकों को सात दिन के क्रेडिट की सुविधा दी जाएगी। लोग अपने पास नकदी होने की चिंता छोड़कर कैब बुक करा सकते हैं। इससे ग्राहकों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी। कैश की समस्या से जूझ रही जनता के लिए ओला ने यह एक बेहद मजबूत कदम उठाने की पहल की है।