व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार, 10 दिसंबर को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उनका तीन साल का कार्यकाल अगस्त 2019 के बाद खत्म होने वाला था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को उच्च क्षमता वाला अर्थशास्त्री कहा। वहीं वित्त मंत्री अरूण जेटली ने उर्जित पटेल के आरबीआई गवर्नर और डिप्टी गवर्नर दोनों कार्यकाल की सराहना की और शुभकामनाएं दी।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार, 10 दिसंबर को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उनका तीन साल का कार्यकाल अगस्त 2019 के बाद खत्म होने वाला था। पिछले कुछ हफ्तों से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और केंद्र सरकार में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा था। आरबीआई के डिप्टी गर्वनर विरल अचार्य ने अपने बयान में कहा था कि केंद्रीय बैंक के अधिकारों पर सरकार द्वारा अंकुश लगाने पर अर्थव्यवस्था जर्जर हो सकती है। इसके बाद से ही आर्थिक विशेषज्ञ और विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया था। उसी समय से आरबीआई के उच्च अधिकारियों और केंद्र सरकार के बीच खटास की आशंका उभरने लगी थी।
आरबीआई के प्रवक्ता ने एएनआई से बताया कि डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने इस्तीफा नहीं दिया है और न ही अभी इस तरह की कोई मंशा ही व्यक्त की है। गौरतलब है कि उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद विरल आचार्य के इस्तीफे की भी अफवाह उड़ रही थी। उधर दूसरी तरफ उर्जित पटेल ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है
“व्यक्तिगत कारणों के चलते मैं तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। आरबीआई में सालों तक विभिन्न पदों पर काम करना मेरे लिए सौभाग्य और इज्जत की बात है। हाल के सालों में बैंक की सफलता में आरबीआई के कर्मचारियों, अधिकारियों और प्रबंधन की कठिन परिश्रम और सहयोग का योगदान रहा। इस अवसर पर मैं अपने सहकर्मियों और आरबीआई बोर्ड के निदेशकों को दिल से आभार प्रकट करते हुए उनके सफल भविष्य की कामना करता हूं।“
उर्जित पटेल के इस्तीफे पर प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, विपक्षी दल के नेताओं के साथ विशेषज्ञों की मिली जुली प्रतिक्रिया आई है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को उच्च क्षमता वाल अर्थशास्त्री कहा। वहीं वित्त मंत्री अरूण जेटली ने उर्जित पटेल के आरबीआई गवर्नर और डिप्टी गवर्नर दोनों कार्यकाल की सराहना की और शुभकामनाएं दी।
उर्जित पटेल से पहले गवर्नर का पद संभाल चुके रघुराम राजन ने पटेल के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर सभी भारतीयों को चिंतित होना चाहिए।“
साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "आरबीआई गवर्नर ने इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि वो इस संस्था को बचाना चाहते थे लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाये। मुझे उन लोगों पर गर्व है जो सरकार के खिलाफ खड़े हैं। जो कुछ भी सीबीआई और अब आरबीआई में हो रहा है, अब हम उसे बर्दाश्त नहीं करने वाले।"
ये भी पढ़ें: भारतीय संस्कृति को पर्यटन से जोड़ कर नई पहचान दे रहे दो आईआईटियन