बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को मिला ESPN स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर का खिताब
2018 के लिए ईएसपीएन इंडिया अवार्ड्स घोषणा हो गई है। इस बार स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर (महिला) का खिताब देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी - पीवी सिंधू को दे दिया गया है। पीवी सिंधु के साथ ही शटलर साइना नेहवाल ने कमबैक ऑफ द ईयर अवार्ड जीता। इस साल सिंधु के पास सिर्फ एक सिंगल सेमीफाइनल है जिसमें उन्हें अपने कौशल का प्रदर्शन करना है, फिर भी वे इस अवॉर्ड की दावेदार हैं। कुल मिलाकर सिंधु की हालिया सफलता की वजह से उन्होंने दुनिया की दूसरी रैंकिंग हासिल की।
पिछले साल सिंधु ने 30 अंडर 30 एशिया 2018 की फोर्ब्स सूची में सफलतापूर्वक अपनी जगह बनाई थी। वह इस लिस्ट के ‘एंटरटेनमेंट एंड स्पोर्ट्स’ श्रेणी में शामिल कुल चार भारतीयों में से एक है। भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी को फोर्ब्स की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीटों की सूची में शामिल किया गया है। वह कई लोगों के लिए एक आदर्श है और उसकी बातें युवाओं को प्रभावित करती हैं।
हालांकि सिंधु की हालिया फॉर्म काफी खराब रही है। वे ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पहले दौर में हार गई थीं, जबकि मलेशिया ओपन में वह दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं। इन दोनों टूर्नामेंट में उन्हें कोरिया की सुंग जी ह्यून ने हराया था। वह इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन चीन की ही बिंगजियाओ से हार गयी थी।
सिंधु भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में महिला सिंगल बैडमिंटन का रजत पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। इससे पहले वे भारत की नैशनल चैम्पियन भी रह चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय सर्किट में, सिंधु कोलंबो में आयोजित 2009 सब जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रही हैं। उसके बाद उन्होने वर्ष-2010 में ईरान फज्र इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज के एकल वर्ग में रजत पदक जीता।
यह भी पढ़ें: UPSC 2019: दो साल तक रहीं सोशल मीडिया से दूर, हासिल की 14वीं रैंक