लॉकडाउन के बीच और अधिक अमीर हो गए बाइजू रवीन्द्रन, स्टार्टअप बायजूस ने इस दौरान जुटाये 3 गुना अधिक यूजर
जल्द ही कंपनी में 21 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले बाइजू की संपत्ति में और इजाफा देखने को मिल सकता है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को काबू में करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते शायद ही कोई ऐसा सेक्टर हो जो इससे प्रभावित न हुआ हो, लेकिन इस बीच इंडियन यूनिकॉर्न बायजूस ने लगातार राजस्व कमाना जारी रखा है। इस महामारी ने जहां अन्य सभी कंपनियों को बुरी तरह परेशान किया है, वहीं दूसरी ओर एडटेक स्टार्टअप बायजूस के यूजर्स की संख्या में बड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई है।
गौरतलब है कि साल 2019 में बाईजूस के संस्थापक बाइजू रवीन्द्रन देश के सबसे युवा अरबपतियों में से एक बनकर उभरे थे, जब उनकी संपत्ति 1.7 अरब डॉलर आँकी गई थी, अब जब स्टार्टअप 10 अरब डॉलर के मूल्य की तरफ बढ़ रहा है, तो कंपनी में 21 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले बाइजू की संपत्ति में और इजाफा देखने को मिल सकता है।
यह एडटेक स्टार्टअप नए निवेश की तरफ भी अपने कदम आगे बढ़ा रहा है, वहीं निवेशक भी स्टार्टअप में अधिक निवेश के साथ एक बड़ी उड़ान की तरफ देख रहे हैं।
बायजूस ने इस लॉकडाउन के दौरान मुफ्त में कंटेन्ट की पेशकश की थी, जिसके बाद उसके यूजरबेस में 3 गुना की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। प्लेटफॉर्म पर सिर्फ मार्च महीने में ही 60 लाख नए छात्रों ने खुद को रजिस्टर किया है, जबकि इसकी ऐप और वेबसाइट के ट्रैफिक में भी 150 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है।
बायजूस फिलहाल पेटीएम और ओयो के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा यूनिकॉर्न है। स्टार्टअप ने हाल ही में न्यूयॉर्क आधारित टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट से 200 मिलियन डॉलर का निवेश जुटाया था, जिसके बाद स्टार्टअप का मूल्यांकन 8.2 अरब डॉलर हो गया था।
स्टार्टअप ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग समेत अन्य निवेशकों से अबतक 1.3 अरब डॉलर का निवेश जुटाया है।