Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

सितंबर माह में किस-किस दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, लिस्ट कर लें चेक

सितंबर माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार, किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं. इसलिए संबंधित राज्य/क्षेत्रों में ही उस दिन छुट्टी रहेगी.

सितंबर माह में किस-किस दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, लिस्ट कर लें चेक

Monday August 29, 2022 , 2 min Read

सितंबर 2022 में बैंकों में 13 दिन छुट्टी (Bank Holidays in February 2022) रहने वाली है. इनमें त्योहारों के साथ-साथ दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. सितंबर माह में ओणम, नवरात्रि पड़ रहे हैं. हालांकि सितंबर माह में देश में हर जगह बैंक 13 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं. माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं. इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य/क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. छुट्टियों की लिस्ट को देखते हुए ही बैंक जाने का प्लान करें.

सितंबर में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 सितंबर- गणेश चतुर्थी 2nd Day (पणजी में बैंक बंद)

4 सितंबर- रविवार

6 सितंबर- विश्वकर्मा पूजा (रांची में बैंक बंद)

7-8 सितंबर- ओणम (तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद)

9 सितंबर- इंद्रजात्रा (गंगटोक में बैंक बंद)

10 सितंबर- महीने का दूसरा शनिवार

11 सितंबर- रविवार

18 सितंबर- रविवार

21 सितंबर- श्री नारायणा गुरु समाधि दिवस (तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद)

24 सितंबर- महीने का चौथा शनिवार

25 सितंबर- रविवार

26 सितंबर- नवरात्रि प्रथम दिन/ Mera Chaoren Houba of Lainingthou Sanamahi (जयपुर और इंफाल में बैंकों की छुट्टी)

जयपुर और इंफाल में लगातार 3 दिन बैंक बंद

जयपुर और इंफाल के निवासी ध्यान दें कि उनके यहां बैंक 24-26 सितंबर तक यानी लगातार 3 दिन बंद रहने वाले हैं. 24 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार, 25 सितंबर को रविवार है, जब पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं. वहीं 26 सितंबर को नवरात्रि स्थापना और Mera Chaoren Houba of Lainingthou Sanamahi के कारण जयपुर व इंफाल में बैंकों की छुट्टी है. 10 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के अलावा श्री नरवना गुरु जयंती भी है. इस जयंती पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी रहती है.