Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

एक साल में 38% बढ़ा रियल एस्टेट सेक्टर पर बैंकों का बकाया कर्ज: RBI

RBI के बकाया ऋण आंकड़ों और प्रॉपर्टी कंसल्टैंट के घर बिक्री और प्रमुख शहरों में नई परियोजनाओं के आंकड़ों से यह स्पष्ट हो गया है कि रियल एस्टेट क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है.

एक साल में 38% बढ़ा रियल एस्टेट सेक्टर पर बैंकों का बकाया कर्ज: RBI

Sunday September 03, 2023 , 2 min Read

हाउसिंग और कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर को बैंक कर्ज जुलाई में सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़ा है. इससे रियल एस्टेट क्षेत्र का कुल बैंक कर्ज का बकाया रिकॉर्ड 28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

RBI के बकाया ऋण आंकड़ों और प्रॉपर्टी कंसल्टैंट के घर बिक्री और प्रमुख शहरों में नई परियोजनाओं के आंकड़ों से यह स्पष्ट हो गया है कि रियल एस्टेट क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है.

RBI के ‘बैंक कर्ज का क्षेत्रवार आवंटन- जुलाई, 2023’ के आंकड़ों के अनुसार, आवासीय क्षेत्र में बकाया ऋण (प्राथमिकता श्रेणी सहित) जुलाई में सालाना आधार पर 37.4 प्रतिशत बढ़कर 24.28 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

कमर्शियल रियल एस्टेट क्षेत्र में बकाया ऋण सालाना आधार पर 38.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ 4.07 लाख करोड़ रुपये हो गया.

RBI के आंकड़ों पर एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "कमर्शियल ऑफिस सेगमेंट पिछले साल महामारी के दबाव से जूझ रहा था क्योंकि कंपनियां पूर्ण रूप से कार्यालय से काम, घर से काम या हाइब्रिड (कहीं से भी काम) मॉडल के आसपास रणनीतियों पर विचार कर रहे थीं. हालांकि, जैसे-जैसे स्थिति सामान्य हुई, कर्मचारी ऑफिस में लौट आए और इस वर्ष अच्छी गुणवत्ता वाले कमर्शियल कार्यालयों की मांग अधिक है."


Edited by रविकांत पारीक