दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारे में चार औद्योगिक शहरों के लिए भूमि आवंटन अक्तूबर से’
केंद्र दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा (डीएमआईसी:) परियोजना के तहत चारों औद्योगिक शहरों के लिए जमीन का आवंटन अक्तूबर से शुरू करेगा।
उद्योग मंडल एसोचैम ने डीएमआईसी डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीईओ व प्रबंध निदेशक अलकेश कुमार शर्मा के हवाले से यह जानकारी दी है।
इसके अनुसार शर्मा ने कहा,‘ उद्योगों के लिए जमीन का आवंटन इस साल अक्तूबर में शुरू हो जाएगा। हम एंकर निवेशकों के इंतजार में हैं, हम कुछ बड़े उद्योगों की ओर देख रहे हैं लेकिन हम सभी उद्योगों के लिए तैयार हैं।’ डीएमआईसी परियोजना के तहत आने वाले चार औद्योगिक शहरों में धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र :गुजरात:, शेंदरा बिदकिन औद्योगिक पार्क :महाराष्ट्र:, एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप :ग्रेटर नोएडा: व व्रिकम उद्योगपुरी (उज्जैन) शामिल है।
शर्मा ने कहा कि गुजरात में जमीन कीमत व ब्रिकी नीति तय कर ली गई है। महाराष्ट्र में इसे सप्ताह भर में तय कर लिए जाने की उम्मीद है। (पीटीआई)