Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

NFT की कीमत समझकर आप भी बन सकते हैं करोड़पति

हालिया दौर में NFT कलेक्शन ने बड़े पैमाने पर लोगों को अमीर बनाया है. अब वो जमाना गया जब आपको पैसा कमाने के लिए नौकरी करनी पड़ती थी. जमाना डिजिटल है. इस डिजिटाइजेशन ने कमाई के तगड़े अवसर खोल दिए हैं. NFT ऐसा ही एक बड़ा अवसर है जो आपको भी दुनियाभर के अमीरों की फ़ेहरिस्त में शुमार कर सकता है.

अमेरिका स्थित SkyQuest Technology की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, NFTs की ग्लोबल मार्केट वैल्यू 2021 में 15.70 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. साल 2022 - 2028 के दरमियान 34.10% की CAGR (Compound Annual Growth Rate) के साथ 2028 तक इसके 122.43 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.

NFTs (non-fungible tokens) — एक ऐसा तरीका, जिसके जरिए वर्चुअल चीजों की डिजिटल खरीद फरोख्त की जाती है. कोई सामान आपके पास नहीं आता और आप वर्चुअल चीजें ही खरीदते हैं जो रेयर होती हैं. दुनिया में उसका कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है. क्रिप्टोकरेंसी की पॉपुलैरिटी के साथ NFT भी पॉपुलर हो रहे हैं. क्योंकि ये भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर ही चलते हैं.

यूं तो NFTs की कीमत का सटीक अंदाजा लगा पाना लगभग नामुमकिन है. इसकी विशेषता का डिजिटल वर्ल्ड में खास प्रभाव है. किसी नायाब़ वस्तु का मालिक होना, और सर्टिफिकेट हासिल करना, अपने आप में बड़ी बात है.

benefits-of-nfts-non-fungible-tokens-blockchain-digital-art

लेकिन कीमत केवल संभावित लाभों का शुरुआती मानक है. यह याद रखना बेहद जरुरी है कि इसकी खासियत टेक्नोलॉजी में ही निहित है. इससे अर्जित दूसरे लाभ इस बात का परिणाम हैं कि क्रिएटर्स ने NFTs के मालिकों की खातिरदारी करने के लिए क्या तय किया है.

हालिया दौर में NFT कलेक्शन ने बड़े पैमाने पर लोगों को अमीर बनाया है. अब वो जमाना गया जब आपको पैसा कमाने के लिए नौकरी करनी पड़ती थी. जमाना डिजिटल है. इस डिजिटाइजेशन ने कमाई के तगड़े अवसर खोल दिए हैं. NFT ऐसा ही एक बड़ा अवसर है जो आपको भी दुनियाभर के अमीरों की फ़ेहरिस्त में शुमार कर सकता है.

NFTs की मोनेटरी वैल्यू

NFTs की कीमत लगाना मुश्किल है. ठीक उसी तरह जैसे वास्तविक दुनिया में भी, किसी चीज़ के आंतरिक मूल्य के बारे में बहस करना मुश्किल है.

इसे एक कदम आगे बढ़ते हुए आसान भाषा में समझते हैं. ईस्पोर्ट्स गेमिंग इवेंट (Esports gaming events) ब्लॉकचेन पर आयोजित किए जा रहे हैं. सभी लोग इस तथ्य से वाक़िफ़ हैं कि दुनिया में सबसे बड़ी कम्यूनिटी फॉलोइंग, ईस्पोर्ट्स की है. अब मान लीजिए कि एक बास्केटबॉल इवेंट का आयोजन होता है. दोनों टीमें थक चुकी हैं, स्कोर बराबर है, और यह खेल का आखिरी राउंड है. ऐसे में कोई खिलाड़ी असंभव को संभव करते हुए थ्री-पॉइंट शूटर फेंकता है — और शॉट बनता है.

लाइव इवेंट में भाग लेने वाले फैन्स के लिए विनर बास्केटबॉल की वैल्यू कितनी होगी, जो अंतिम शॉट के महत्व को पहचानते हैं? वास्तविक जीवन में, एक नाय़ाब़ चीज़ के रूप में बास्केटबॉल की क्या वैल्यू होगी? वस्तुतः इसकी कितनी वैल्यू होगी? उस बास्केटबॉल NFT का मालिक होने के लिए एक फैन कितने पैसे देने को तैयार होगा? (क्या यह अभी भी एक बॉल की महंगी JPEG है? या अब इसकी वैल्यू ज्यादा है?)

अब तक का सबसे महंगा NFT कलेक्शन Crypto Punks है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वे पहली बार 2017 में सामने आए और यकीनन यह पहला लोकप्रिय NFT कलेक्शन है. माइनिंग के वक्त ये डिजिटल आर्टवर्क फ्री में बांटी जा रही थीं. इसका मालिक होने के लिए किसी यूजर को केवल वेबसाइट के जरिए अपने डिजिटल वॉलेट को एड करने और Ether (ETH) गैस शुल्क कवर करने की जरुरत होती थी. आज, दुर्लभ या अनूठी विशेषताओं वाला एक Crypto Punk लाखों डॉलर में बेचा जा सकता है.