मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को भारत रत्न दिलाने के लिए ट्विटर पर छिड़ी मुहिम
मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा ने भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग और इसके बाद से ही ट्विटर पर Ratan Tata और BharatRatnaForRatanTata हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
जब भी सफल भारतीय व्यवसायियों की बात आती है, तो रतन टाटा सबसे प्रसिद्ध नामों में से एक है। रतन नवल टाटा एक भारतीय उद्योगपति, निवेशक, परोपकारी, और टाटा संस और टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। उल्लेखनीय उद्योगपति दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार - पद्म विभूषण (2008) और पद्म भूषण (2000) के प्राप्तकर्ता हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग उठी है। ट्विटर पर RatanTata और BharatRatnaForRatanTata हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
दरअसल, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा ने सबसे पहले रतन टाटा को भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट किया। इस ट्वीट में बिंद्रा ने लिखा कि भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को हम भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हैं। जुड़िए हमारी इस मुहिम से और इस ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा Retweet करिए!
सोशल मीडिया पर रतन टाटा से जुड़े हैशटैग के ट्रेंड करते ही इसके समर्थन में लोग सामने आने लगे। इसके बाद तो ट्वीट और रिट्वीट की मानों बाढ़ ही आ गई। लोगों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील भी की जा रही है। लोगों सोशल मीडिया पर लगातार रतन टाटा के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं।
आप भी पढ़िए कुछ चुनिंदा यूजर्स के ट्वीट...
अभी कुछ ही दिनों पहले रतन टाटा को अपने ऑफिस स्टाफ से यह पता चला कि उनका एक पूर्व कर्मचारी 2 साल से बीमार है। इसके बाद वह खुद को रोक नहीं पाए। वह पूर्व कर्मचारी से मिलने कार से पुणे पहुंच गए। खास बात है कि रतन टाटा ने अपने इस दौरे को पूरी तरीके से व्यक्तिगत रखा। जब वे कर्मचारी के घर पर पहुंचे, तब उसे भी इस बात का यकीन नहीं हुआ। 83 साल की उम्र में वह बिना किसी सुरक्षा के अपने पूर्व कर्मचारी से मिलने पहुंचे गए।
आपको बता दें कि दिसंबर, 2020 में वरिष्ठ उद्योगपति रतन टाटा को फेडरेशन ऑफ इंडो-इजरायल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (Federation Of Indo-Israel Chambers Of Commerce-FIICC) ने एकता, शांति और स्थिरता के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस (Global Visionary Of Sustainable Business And Peace) पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।