चीन की Ant Group पर से अपना नियंत्रण छोड़ने की तैयारी कर रहे अरबपति कारोबारी जैक मा
अमेरिका में लिस्टेड ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा के शेयर कुछ समय के लिए उछाल देखने के बाद प्रीमार्केट ट्रेड में 0.6 फीसदी फिसलकर 102.20 डॉलर पर आ गए. जैक मा के पास एंट में केवल 10 फीसदी हिस्सेदारी है, लेकिन वह सहयोगी कंपनियों के माध्यम से एंट पर नियंत्रण रखते हैं.
दिग्गज फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी एंट ग्रुप पर से चीनी अरबपति कारोबारी जैक मा अपना नियंत्रण छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसा कदम वह अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड से दूर हटने के लिए कर रहे हैं. वाल स्ट्रीट जर्नल ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में यह दावा किया.
अमेरिका में लिस्टेड ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा के शेयर कुछ समय के लिए उछाल देखने के बाद प्रीमार्केट ट्रेड में 0.6 फीसदी फिसलकर 102.20 डॉलर पर आ गए. जैक मा के पास एंट में केवल 10 फीसदी हिस्सेदारी है, लेकिन वह सहयोगी कंपनियों के माध्यम से एंट पर नियंत्रण रखते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, वह अपने कुछ वोटिंग राइट्स मुख्य कार्यकारी एरिक जिंग सहित एंट के अन्य अधिकारियों को स्थानांतरित कर सकते हैं.
पिछले साल अप्रैल में, रॉयटर्स ने बताया था कि एंट ग्रुप दिग्गज फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने और नियंत्रण छोड़ने के लिए जैक मा के लिए विकल्प तलाश रहा था.
बता दें कि, साल 2020 में चीनी रेगुलेटर्स ने एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के आईपीओ लाने की योजना को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद से ही जैक मा अपनी फिनटेक और ई-कॉमर्स कंपनियों की रिस्ट्रक्चरिंग में लगे हुए हैं.
2014 में जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बताए गए थे. तब उनकी संपत्ति 21.8 अरब डॉलर थी. 2017 के फॉर्चुन सूची में जैक मा दुनिया के 50 महान नेतृत्वकर्ता वाले समूह में शामिल थे.
उन्हें चीन का वैश्विक एंबेसेडर माना जाने लगा था. 2018 में उन्होंने रिटायर होने की घोषणा की थी. फिलहाल जैक मा चीन के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.