कोविड-19 टीके में लगने वाले समय को लेकर बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजुमदार शॉ ने कही बड़ी बात
जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 को रोकने में सक्षम टीका तैयार होने में बहुत लंबा समय लग सकता है।
नयी दिल्ली, जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 को रोकने में सक्षम टीका तैयार होने में बहुत लंबा समय लग सकता है।
उन्होंने कॉर्पगिनी के द्वारा आयोजित ‘फार्मा एंड हेल्थकेयर्स न्यू नॉर्मल: एंगेजिंग विद कस्टमर्स इन अनसर्टेन टाइम्स, बिजनेस मॉडल पोस्ट कोविड-19' वेबिनार में यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा,
‘‘हमारा मानना है कि वास्तव में ऐसा सुरक्षित टीका जो प्रभावी हो और पूरे देश में उपलब्ध हो सके, इसके तैयार होने में बहुत लंबा समय लग सकता है। हमें यह समझना होगा कि टीका तैयार करना बहुत जटिल प्रक्रिया है। एक टीका तैयार करने में जो सबसे कम समय लगता है, वह भी चार साल से कम नहीं होता है।’’
उन्होंने कहा कि साल भर के भीतर टीका तैयार कर पाना बेहद मुश्किल और लगभग असंभव कार्य है।
Edited by रविकांत पारीक