Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

बायोलॉजिकल स्टार्टअप BioPrime ने सीरीज़-ए फंडिंग राउंड में जुटाए 6 मिलियन डॉलर

BioPrime की स्थापना साल 2016 में डॉ. रेणुका दीवान, डॉ. अमित शिंदे और डॉ. शेखर भोसले ने मिलकर की थी. कंपनी उत्तरी अमेरिका, ब्राजील और दक्षिण पूर्व एशिया में अपने इनोवेटिव बायोस्टिमुलेंट की मौजूदा रेंज लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका परीक्षण वर्तमान में अमेरिका में चल रहा है.

बायोलॉजिकल स्टार्टअप BioPrime ने सीरीज़-ए फंडिंग राउंड में जुटाए 6 मिलियन डॉलर

Tuesday October 08, 2024 , 3 min Read

पुणे स्थित बायोलॉजिकल स्टार्टअप BioPrimeने अपने सीरीज़-ए फंडिंग राउंड में 6 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इस राउंड की अगुआई Edaphon ने की, और इसमें मौजूदा निवेशकों Omnivore और Inflexor Ventures की बराबर हिस्सेदारी है. बेल्जियम स्थित Edaphon का एशिया में यह पहला निवेश है. ताजा फंडिंग फसल सुरक्षा के क्षेत्र में BioPrime की रिसर्च को बढ़ावा देगी.

कंपनी उत्तरी अमेरिका, ब्राजील और दक्षिण पूर्व एशिया में अपने इनोवेटिव बायोस्टिमुलेंट की मौजूदा रेंज लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका परीक्षण वर्तमान में अमेरिका में चल रहा है. इसके अलावा, BioPrime ने अपने पेटेंट टेक प्लेटफ़ॉर्म BioNexus पर प्रोडक्ट डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने और गति देने की योजना बनाई है.

BioPrime की स्थापना साल 2016 में डॉ. रेणुका दीवान, डॉ. अमित शिंदे और डॉ. शेखर भोसले ने मिलकर की थी. को-फाउंडर्स का दावा है कि अपनी स्थापना के बाद से कंपनी ने उल्लेखनीय वृद्धि की है, अपने कर्मचारियों को 10 गुना तक बढ़ाया है. कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को तीन गुना तक बढ़ाने में सफल रही है. BioPrime की स्थापना के समय केवल दो राज्यों में इसकी उपस्थिति थी, जो आज न केवल भारत भर में बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया और अमेरिका में भी अपना कारोबार विस्तार करने में कामयाब रही है.

BioPrime की को-फाउंडर और सीईओ डॉ. रेणुका दीवान ने कहा, “यह फंडिंग हमारी टेक्नोलॉजी की ताकत और प्रभाव तथा हमारी टीम के समर्पण का प्रमाण है. हम बायोलॉजिकल सेक्टर में समाधानों के विकास में तेजी लाने की अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे. हम अपने मौजूदा B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) ग्राहकों के लिए पेशकशों को बढ़ाने और इंडस्ट्री के लीडर्स के साथ रणनीतिक सह-विकास और लाइसेंसिंग में कदम रखने के लिए तत्पर हैं.”

Edaphon के मैनेजिंग पार्टनर विंसेंट वलीबर्ग (Vincent Vliebergh) ने कहा, “हमने BioPrime में निवेश किया क्योंकि यह बेहतरीन कमर्शियल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ-साथ इनोवेटिव प्रोडक्ट पाइपलाइन के बीच प्रभावशाली संतुलन रखती है. कंपनी ने पहले ही बाजार में प्रभावशाली समाधान देने में सफलता हासिल की है, जबकि इसका एडवांस्ड R&D (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) प्लेटफॉर्म भविष्य में महत्वपूर्ण विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार है. भारत के तेजी से बढ़ते बायोस्टिमुलेंट मार्केट में कारोबार करते हुए, BioPrime देश के कृषि क्षेत्र से गहराई से जुड़ी हुई है, जो छोटे किसानों को महत्वपूर्ण समाधान मुहैया करती है और स्थिरता चुनौतियों का समाधान करती है. अपने बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड, इनोवेशन और मार्केट में अपनी तगड़ी पकड़ के साथ BioPrime तत्काल और दीर्घकालिक दोनों तरह के प्रभाव को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में है.”

Inflexor Ventures के मैनेजिंग पार्टनर प्रतीप मजूमदार ने कहा, “हालिया फंडिंग राउंड BioPrime के अपने आईपी और कंज्यूमर प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का लाभ उठाकर बनाए जा रहे विकास पथ को और मजबूत करता है. यह भारत में बायोलॉजिकल सेक्टर में विश्वास को और भी मजबूत करता है.”

Omnivore के मैनेजिंग पार्टनर जिनेश शाह ने कहा, “जलवायु संकट भारत भर में कृषि खाद्य प्रणालियों (एग्रीफूड सिस्टम्स) और ग्रामीण समुदायों के भविष्य को खतरे में डालता है. खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण आजीविका को खतरे में डालने वाली चुनौतियों का जटिल जाल प्रणालीगत परिवर्तन की क्षमता वाले अभिनव दृष्टिकोण की मांग करता है. BioPrime में हमारा निवेश टिकाऊ कृषि प्रथाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को बयां करता है.”

यह भी पढ़ें
Beauté Secrets ने Velocity से जुटाई 1.6 करोड़ रुपये की फंडिंग