मेड हार्बर खोलेगा 13 क्लिनिक
2019 तक 13 नये क्लिनिक व 100 बिस्तर वाला एक मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल खोलने की योजना है।
हेल्थकेयर सेवा प्रदाता मेड हार्बर की 2019 के आखिर तक 13 डेकेयर सेंटर तथा एक मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल खोलने की योजना है जिसमें वह 45 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
मेड हार्बर के संस्थापक व निदेशक निशांत गुप्ता ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘ हमारी 2019 तक 13 नये क्लिनिक व 100 बिस्तर वाला एक मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल खोलने की योजना है।’
इसके साथ ही कंपनी अपनी आनलाइन उपस्थिति को मजबूत बनाने जा रही है ताकि आनलाइन वीडियो सलाह व परामर्श बुकिंग की जा सके। कंपनी इसमें 45 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
गुप्ता ने कहा कि कंपनी हेल्थकेयर सेवा क्षेत्र में आनलाइन व आफलाइन सेवाओं की बढ़ती मांग का फायदा उठाना चाहती हैं। कंपनी 450 डाक्टरों के साथ आनलाइन वीडियो परामर्श उपलब्ध कराना चाहती है।