CA Day: पीएम मोदी ने देश के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को दी बधाई, भारत की प्रगति में बताया अहम रोल
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “चार्टर्ड एकाउटेंट दिवस पर सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को बधाई। इस समुदाय ने भारत की प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। मैं सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का आह्वान करता हूं कि वे उत्कृष्टता पर फोकस करें, ताकि भारतीय फर्में दुनिया की बेहतरीन फर्मों में शुमार की जा सकें।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस (Chartered Accountants' Day) पर समुदाय को बधाई दी और कहा कि भारत की प्रगति में इस समुदाय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संसद के एक अधिनियम के तहत 1949 में स्थापित एक वैधानिक निकाय, भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए CA Day मनाया जाता है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया,
"चार्टर्ड एकाउटेंट दिवस पर सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को बधाई। इस समुदाय ने भारत की प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। मैं सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का आह्वान करता हूं कि वे उत्कृष्टता पर फोकस करें, ताकि भारतीय फर्में दुनिया की बेहतरीन फर्मों में शुमार की जा सकें।"
ICAI आज CA दिवस के अवसर पर फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के छात्रों के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च करेगा। ऐप को छात्र एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरे चरण में नियमित अंतराल पर अन्य छात्रों की सेवाओं और अन्य छात्रों के पोर्टल के साथ मोबाइल ऐप "ICAI-BOS" का विस्तार किया जाएगा।
ऐप के फायदे
छात्र एक ही प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्टिव लर्निंग और कोचिंग का अनुभव कर सकते हैं। CA Day 2021 पर आज लॉन्च होने वाला मोबाइल ऐप छात्रों को कभी भी और कहीं भी सीखने का विकल्प प्रदान करेगा।
छात्र इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना असाइनमेंट, फैकल्टी नोट्स और किसी भी अध्ययन सामग्री की डाउनलोड की गई फाइलों तक पहुंचने में सक्षम होंगे। छात्र अपने स्वयं के प्रदर्शन का अंदाजा लगाने के लिए विषय-वार एमसीक्यू आधारित ऑनलाइन टेस्ट का प्रयास कर सकते हैं।
Edited by Ranjana Tripathi