कोविड-19 महामारी के बाद गोवा में अब 1 नवंबर से खुलेंगे कसीनो
इस साल मार्च में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के दौरान राज्य के कसीनो बंद कर दिए गए थे।
पणजी : गोवा सरकार के मंत्रिमंडल ने बुधवार को निर्णय लिया कि कोविड-19 रोकथाम के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राज्य में एक नवंबर से कसीनो पुनः खोल दिए जाएंगे। इस साल मार्च में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के दौरान राज्य के कसीनो बंद कर दिए गए थे।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा,
“राज्य मंत्रिमंडल ने एक नवंबर से कसीनो पुनः खोलने का निर्णय लिया है।”
उन्होंने कहा कि कसीनो पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे और राज्य गृह विभाग की ओर से दी गई मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करेंगे। सावंत ने यह भी कहा कि संचालकों को कसीनो खोलने से पहले लाइसेंस शुल्क अदा करना होगा।
गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद देशभर में कोरोना वायरस संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। इस महामारी से दस सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पंजाब शामिल हैं।
डराने वाले तथ्यों और आंकड़ों के बीच थोड़ी राहत की बात यह है कि ज्यादातर मामले इन बड़े राज्यों में ही हैं और उत्तर-पूर्व भारत के राज्यों व गोवा जैसे सूबों में इसका प्रभाव या तो खत्म हो चुका है या नगण्य है।
(साभार : PTI)