अगले महीने से नियुक्ति की रफ्तार में आएगी तेजी...
भारत में अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान नियुक्ति बढ़ेगी: सर्वेक्षण
पीटीआई
भारतीय नियोक्ताओं ने सरकार के कारोबारी सुगमता बढ़ाने की पहल के मद्देजनर अक्तूबर-दिसंबर की तिमाही के दौरान भारी संख्या में नियुक्ति की योजना बनाई है। यह बात मैनपावरग्रुप के सर्वेक्षण में कही गई है।
मैनपावर द्वारा आज जारी रोजगार परिदृश्य सर्वेक्षण के मुताबिक नियोक्ताओं को उम्मीद है कि अक्तूबर-दिसंबर के दौरान नियुक्ति की रफ्तार तेज रहेगी।
सर्वेक्षण में भारत के 5,047 नियोक्ताओं को शामिल किया गया है।
आगामी तिमाही के लिए नियोक्ताअों का परिदृश्य 41 प्रतिशत रहा जिससे संकेत मिलता है कि नियुक्ति का भरोसा काफी अधिक है और आवेदकों को श्रम बाजार की गतिविधियों से फायदा होगा।
मैनपावरग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक ए जी राव ने कहा ‘‘कारोबार सुगमता पर सरकार का ध्यान बढ़ने से कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लगता है कि देश में निवेश का माहौल अनुकूल है जिससे राजेगार के मौके बढ़ेंगे और व्यापार वृद्धि होगी।’’